जोहड़ में नहाने एक युवक के लिए जान का खतरा बन गया। जाटूवाला गांव में डूबे युवक का शव आज बरामद हुआ। युवक का शव ढूंढने के लिए पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया था। एएसआई अजय कुमार ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों द्वारा शव नहीं ढूंढ पाने के कारण राज्य आपदा एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एसडीआरएफ की टीम ने 15 घंटे बाद जोहड़ से युवक के शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया।
नहाते समय डूबा था युवक
पुलिस के अनुसार गांव जाटूवास का रहने वाला बिरेंद्र मंगलवार को नहाने के लिए जोहड़ में उतरा था। उस समय गांव के कुछ लोग भी मौजूद थे। ग्रामीणों के अनुसार बिरेंद्र ने दो बार जोहड़ तैर कर पार कर लिया था। तीसरी बार फिर से बिरेंद्र जोहड़ में उतर गया, लेकिन बाहर नहीं आया। ग्रामीणों ने युवक के डूबने की सूचना पुलिस को दी। सेक्टर-तीन चौकी इंचार्ज एएसआई अजय कुमार मौके पर पहुंच कर गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की, लेकिन देर शाम तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया था।