Speed havoc in Sonipat

अंबाला में सड़क हादसा: ट्रक ने रोडवेज बस को 300 मीटर तक घसीटा, सभी यात्री सुरक्षित

हरियाणा

अंबाला के बलदेव नगर चौराहे पर गुरुवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें हिसार से चंडीगढ़ जा रही रोडवेज बस को एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। बस में 30 से 35 यात्री सवार थे, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

टक्कर के बाद 300 मीटर तक घसीटी गई बस

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि बस को लगभग 300 मीटर तक घसीट दिया गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिससे घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई।

Whatsapp Channel Join

जाम की स्थिति, पुलिस ने संभाली व्यवस्था

टक्कर के कारण बलदेव नगर चौराहे पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क किनारे हटाया, जिससे यातायात बहाल हो सका।

यात्रियों को दूसरी बस से भेजा गया, ट्रक चालक की तलाश जारी

पुलिस ने सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालकर उन्हें दूसरी बस से उनके गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की। वहीं, फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

अन्य खबरें