images 10

Kaithal में Road Accident, आपस में टकराए 7 वाहन, वाहनों में फंसे लोग गंभीर रुप से घायल

कैथल बड़ी ख़बर हरियाणा

चंडीगढ़-हिसार राष्ट्रीय मार्ग पर कैथल के कलायत के गांव कैलरम के पास स्मॉग के कारण सड़क हादसा हो गया। इसमें हरियाणा रोडवेज हिसार डिपो की एक बस, पांच ट्रक और एक मोटर साइकिल की टक्कर हो गई। हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों में बुरी तरह से फंसे लोगों को मशक्कत के बाद पुलिस और राहगीरों की मदद से निकाला गया। साथ ही उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। गनीमत रही कि इस दौरान किसी की जान नहीं गई।

नेशनल हाई-वे पर लगे लंबे जाम को खोलने के लिए पुलिस ने क्रेनों का सहारा लिया। काफी समय बाद नेशनल हाईवे पर आवाजाही शुरू हो पाई। घटनाक्रम के अनुसार, रविवार को दिन में हिसार से चंडीगढ़ जा रही हरियाणा रोडवेज की बस, पांच ट्रक और एक बाइक की कैलरम गांव के पास आपस में टक्कर हो गई। हादसे की वजह स्मॉग और रोडवेज के चालक की लापरवाही को बताई जा रही है।

ट्रक चालक की ट्रैक्टर चालक से साइड लेने पर बहस हुई

Whatsapp Channel Join

चश्मदीदों का कहना था कि चालक ने बस को बीचों-बीच खड़ा कर एक ट्रैक्टर चालक से साइड को लेकर बहस शुरू कर दी। इसके चलते आगे-पीछे चल रहे वाहन आपस में टकराते चले गए। टक्कर में वाहन के टायर के नीचे फंसा एक मोटर साइकिल सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया, जबकि कई अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आईं।

रोडवेज चालक और परिचालक वाहन छोडकर मौके से गायब

सूचना पर थाना प्रभारी रोहताश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां अधिकतर को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। दूसरी ओर पुलिस ने रोडवेज की बस को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। हादसे के बाद हाईवे पर लगे जाम को भी पुलिस ने मशक्कत के बाद सुचारु कराया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद रोडवेज चालक और परिचालक वाहन छोड़कर मौके पर चले गए, जिसे पुलिस ने क्रेन से हटाकर कब्जे में लिया।