हरियाणा के सोनीपत में गोहाना बस स्टेण्ड पर सांझा मोर्चा के बैनर तले रोडवेज कर्मचारियों ने बुधवार को दो घंटे का सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारे बाजी की। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगो को लेकर रोडवेज विभाग के अधिकारियो को ज्ञापन सोंपा। रोडवेज कर्मचारिओं ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग की है कि नई ओवरटाइम पोलिसी को तुरंत प्रभाव से रद्द कर दे। इसके इलावा प्राइवेट परमिट दिए जाने का भी विरोध करते हुए कौशल निगम को भंग करके विभाग में स्थाई भर्ती की जाए और अर्जित अवकाशों में की गई कटोती को वापिस किए जाने की मांग की।
रोडवेज कर्मचारी ने बताया की सरकार लगातार टेबल पर बातचीत करती है और बाद में मुकर जाती है जिससे रोडवेज विभाग के कर्मचारियों में सरकार के प्रति रोष बना हुआ है। आज पुरे प्रदेश में बस स्टेण्ड पर सांझा मोर्चा के बैनर तले दो घंटे का सांकेतिक धरना दिया है। इस दौरान रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार से मांग की है सरकार जो एक नई ओवरटाइम पोलिसी सरकार व विभाग द्वारा लाई गई है। उसमें बहुत सारी खामियां हैं जिनको सभी संगठनो द्वारा आपतियां भी दर्ज करवाई जा चुकी है। उसको कर्मचारियों की आपत्तियों को दूर करके ठीक किया जाए।

जो प्राइवेट रूट सरकार द्वारा जारी किए गए हैं वो वापिस किए जाए व रोडवेज का बेड़ा बढ़ाया जाए। विभाग में सभी प्रक्रिया को पूरा करके लगे हुए चालकों को पक्का किया जाए। कौशल रोजगार निगम को भंग करके विभाग में स्थाई भर्ती की जाए, अर्जित अवकाशों में की गई कटोती को वापिस किया जाए। विभाग में लाई गई इलैक्ट्रिक बसों को रोडवेज विभाग में समाहित किया जाए, चालक परिचालकों का वेतन विसंगति दूर करके बढ़ाया जाए। इसके अलावा कर्मचारियों को ज्वाइनिंग तिथि से पक्का किया जाने की मांग की है।