पलवल, हरियाणा में ओला की कार बुक करके ड्राइवर को रस्सी से बांधकर खेतों में फेंककर लूटने का मामला सामने आया है। सदर थाना पुलिस ने ड्राइवर की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है और तलाश शुरू की है।
सदर थाना प्रभारी छत्रपाल के अनुसार, जिला खैरथल (राजस्थान) के तिजारा निवासी मुश्ताक ने दी शिकायत में कहा है कि वह गाड़ी पर ड्राइवर की नौकरी करता है और कार ओला कंपनी के साथ जुड़ा हुआ है। 19 नवंबर को वह अपनी टैक्सी में मानेसर से बुकिंग लेकर पलवल के बामनीखेड़ा गांव के लिए चला था। गाड़ी में तीन व्यक्ति बैठे हुए थे।
टैक्सी ड्राइवर के हाथ-पैर बांध खुद चलाने लगा गाड़ी
केएमपी एक्सप्रेस-वे पर पलवल टोल से पहले ही उसके हाथ-पैर बांध दिए और एक व्यक्ति गाड़ी को चलाने लगा, और दो व्यक्ति पीछे उसे नीचे दबाकर बैठ गए। केएमपी का टोल क्रॉस होने के बाद आरोपी गाड़ी को सेलौठी गांव के जंगल में ले गए और वहां पर खेतों में उसे फेंककर गाड़ी को वहां से लेकर चले गए और उसके मोबाइल फोन को भी लूट कर ले गए।
उसने जैसे-तैसे बंधन मुक्त होकर इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और उससे लिखित शिकायत मांगी, लेकिन उसने अपने परिजनों के आने पर शिकायत देने की बात कही। इसके बाद 20 नवंबर को उसने अपने परिजनों के आने के बाद पुलिस को शिकायत दी।
पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
पुलिस ने 20 नवंबर को देर शाम मुकदमा दर्ज कर लूटी हुई कार व मोबाइल एवं आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम गठित कर दी गई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर गाड़ी व मोबाइल को बरामद कर लिया जाएगा।