गुरुग्राम में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक निजी कंपनी के कर्मचारी को कॉल गर्ल बुलाना इतना महंगा पड़ा कि वह लुटेरों के जाल में फंस गया। पीड़ित ने जैसे ही ऑनलाइन एक नंबर पर कॉल गर्ल के लिए संपर्क किया, कुछ देर में होटल के बाहर एक कार आकर रुकी। युवक को लगा कि उसका ‘ऑर्डर’ आ गया है, लेकिन जैसे ही वह कार में बैठा, पूरा मंजर ही बदल गया।
कार में बैठते ही युवक को एहसास हो गया कि वह किसी जाल में फंस गया है। अंदर मौजूद लोगों ने उस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और रुपयों की मांग करने लगे। मना करने पर युवक के साथ मारपीट की गई। इसके बाद आरोपियों ने उसका मोबाइल छीन लिया और करीब 60 हजार रुपये उसके खाते से ट्रांसफर कर लिए। वारदात को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना की शिकायत पीड़ित ने चकरपुर चौकी पुलिस को दी, जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया। जांच के लिए अपराध शाखा सेक्टर-43 को शामिल किया गया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सेक्टर-39 इलाके से दो महिलाओं समेत कुल छह आरोपियों को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुस्कान (उत्तराखंड), ललिता (एटा, उत्तर प्रदेश), सौरभ अरोड़ा (गंगानगर, राजस्थान), प्रदीप मीणा (सीकर, राजस्थान), सोनू चौधरी (अलवर) और जय प्रकाश शर्मा के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया है कि यह गैंग लोगों को झांसा देकर पहले होटल बुलाता था, फिर कार में बैठाकर लूट की वारदात को अंजाम देता था।
पुलिस का कहना है कि यह कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि इस गिरोह ने पहले भी कई लोगों को इसी तरह निशाना बनाया है। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और गैंग के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।
अन्य खबरें
Punjab के फाजिल्का में दिनदहाड़े मर्डर: कोर्ट से लौट रहे शख्स को गोलियों से भूना, इलाके में फैली दहशत
UPSC Topper 2025: Haryana की हर्षिता गोयल ने देशभर में हासिल की रैंक 2, CA से अफसर बनने तक का प्रेरणादायक सफर
Haryana: गैंगरेप केस में बड़ौली और रॉकी मित्तल को राहत, सुनवाई टली; अगली पेशी अब 17 जून को
विश्व पृथ्वी दिवस पर SDM मनोज दलाल का आह्वान: जल एवं पर्यावरण संरक्षण में निभाएं जिम्मेदारी
Sonipat: गांव रोहणा में हंसी-मजाक बना जानलेवा, पांच युवकों ने युवक पर चलाई गोलियां
Chandigarh में HEPB की बैठक संपन्न, मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति पर चर्चा तेज
Top of Form
Bottom of Form