pistol was shown to the school van driver

कॉल गर्ल बुलाने के चक्कर में पहुंच गए लुटेरे: होटल में झांसा देकर युवक को गाड़ी में बिठाया, मारपीट कर लूटा 60 हजार, दो महिलाओं सहित छह आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा गुरुग्राम

गुरुग्राम में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक निजी कंपनी के कर्मचारी को कॉल गर्ल बुलाना इतना महंगा पड़ा कि वह लुटेरों के जाल में फंस गया। पीड़ित ने जैसे ही ऑनलाइन एक नंबर पर कॉल गर्ल के लिए संपर्क किया, कुछ देर में होटल के बाहर एक कार आकर रुकी। युवक को लगा कि उसका ‘ऑर्डर’ आ गया है, लेकिन जैसे ही वह कार में बैठा, पूरा मंजर ही बदल गया।

कार में बैठते ही युवक को एहसास हो गया कि वह किसी जाल में फंस गया है। अंदर मौजूद लोगों ने उस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और रुपयों की मांग करने लगे। मना करने पर युवक के साथ मारपीट की गई। इसके बाद आरोपियों ने उसका मोबाइल छीन लिया और करीब 60 हजार रुपये उसके खाते से ट्रांसफर कर लिए। वारदात को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

घटना की शिकायत पीड़ित ने चकरपुर चौकी पुलिस को दी, जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया। जांच के लिए अपराध शाखा सेक्टर-43 को शामिल किया गया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सेक्टर-39 इलाके से दो महिलाओं समेत कुल छह आरोपियों को दबोच लिया।

Whatsapp Channel Join

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुस्कान (उत्तराखंड), ललिता (एटा, उत्तर प्रदेश), सौरभ अरोड़ा (गंगानगर, राजस्थान), प्रदीप मीणा (सीकर, राजस्थान), सोनू चौधरी (अलवर) और जय प्रकाश शर्मा के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया है कि यह गैंग लोगों को झांसा देकर पहले होटल बुलाता था, फिर कार में बैठाकर लूट की वारदात को अंजाम देता था।

पुलिस का कहना है कि यह कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि इस गिरोह ने पहले भी कई लोगों को इसी तरह निशाना बनाया है। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और गैंग के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।

अन्य खबरें

Top of Form

Bottom of Form