सोनीपत में बीती रात आम्रपाली एक्सप्रेस के दिव्यांग डिब्बे में लूटपाट की सनसनीखेज वारदात सामने आई। तीन बदमाशों ने धारदार हथियार के बल पर यात्रियों को डराया और विरोध करने पर एक यात्री को घायल कर दिया। लूट के बाद बदमाशों ने चलती ट्रेन से कूदकर फरार होने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
दिल्ली के पालम निवासी अनिल कुमार अपने रिश्तेदार राहुल के साथ पानीपत से दिल्ली जा रहे थे। ट्रेन जब सोनीपत स्टेशन पर रुकी, तो तीन युवक दिव्यांग डिब्बे में चढ़े। इनमें से एक के हाथ में गन्ना काटने की धारदार दरांती थी। जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ी, उन्होंने यात्रियों को धमकाना शुरू कर दिया और नकदी व मोबाइल छीनने लगे।
जब यात्रियों ने विरोध किया, तो बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान एक यात्री के हाथ पर हथियार से वार कर घायल कर दिया गया। हमलावर अनिल कुमार और राहुल से 2000 रुपए छीनने के अलावा अन्य यात्रियों से भी मोबाइल और नकदी लूटकर भागने लगे।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने राठधना स्टेशन से पहले चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी और कूदकर फरार हो गए। लेकिन यात्रियों की शिकायत पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना से ट्रेन यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया है।