Former minister Subhash Batra

Rohtak : 75 प्रतिशत आरक्षण मात्र ढकोसला, पूर्व गृह मंत्री सुभाष बत्रा बोलें अपराध की राह पर भटक रहा युवा

बड़ी ख़बर रोहतक हरियाणा

रोहतक में हरियाणा सरकार के निजी सेक्टर में 75 प्रतिशत नौकरी आरक्षण मामले को हाईकोर्ट द्वारा रद्द किए जाने पर कांग्रेस के पूर्व गृह मंत्री सुभाष बत्रा ने सरकार पर कटाक्ष किया है। सुभाष बत्रा का कहना है कि प्रदेश बेरोजगारी में देश में नंबर एक पर है। 75 प्रतिशत आरक्षण मात्र एक ढकोसला है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में नया कोई उद्योग नहीं लगा और न ही कोई निवेश हुआ। आज प्रदेश का पढ़ा-लिखा युवा अपराध और नशे की राह पर भटक रहा है।

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में सुभाष बत्रा ने कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि पांचों राज्यों में कांग्रेस पार्टी की जीत पक्की है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चुनाव के दौरान भाषा बोले जाने को लेकर भी आपत्ति जताई है। सुभाष बत्रा का कहना है कि पीएम मोदी ने कांग्रेस के नेता (राहुल गांधी) को मूर्खों का सरदार और कमल के बटन को ऐसे दबाओ की कांग्रेस के सामने लोगों को फांसी दे रहे हो, जैसे बयान की निंदा की है।

सुभाष बत्रा का कहना है कि एक प्रधानमंत्री की ऐसी भाषा नहीं होनी चाहिए। वह हमारे नेता राहुल गांधी को मूर्खों को सरदार कह रहे हैं। वहीं राहुल गांधी ने देश में भारत जोड़ो यात्रा पैदल करके सभी को एक साथ जोड़ने का काम किया है, तोड़ने का काम केवल भाजपा करती है। कमल के बटन को ऐसे दबाओ ऐसी भाषा लोकतंत्र में ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस पार्टी से घबरा गई है, जो इस तरह की भाषा का प्रयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *