कल युवाओं द्वारा किए गए संसद पर हमले के बाद राजनीतिक पार्टियों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है आम आदमी पार्टी हरियाणा के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने हमले की जांच के बाद दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। रोहतक स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि यह हमला सुरक्षा एजेंसी का फेलियर है। जिन युवाओं ने संसद पर हमला किया है उनका तरीका अलोकतांत्रिक था।
उन्होंने भाजपा की केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह हमला भारतीय जनता पार्टी के उस दावे की पोल खोलता है जिसमें भारतीय जनता पार्टी देश को सुरक्षित हाथों में होने की बात कहती है। अनुराग डंडा ने कहा की हरियाणा में लोग सत्ता परिवर्तन नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन चाहते हैं जिसके लिए आम आदमी पार्टी हरियाणा में बदलाव यात्रा करने जा रही है। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा की सरकार ने जो अपने चुनावी वायदे किए थे उन्हे पूरा नहीं कर पाई है। जिसके बाद हरियाणा में अब लोग बदलाव चाहते हैं।
कांग्रेस पार्टी बीजेपी को हराने में नहीं है सक्षम
साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर बोलते हुए कहा की तीन राज्यों में हार के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी को हराने में सक्षम नहीं है। संसद में सीईसी पर लाये गए कानून पर बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार अपने तरीके से पूरे तरह तंत्र को कंट्रोल करना चाहती है। उन्होने कहा कि जब संसद ही सुरक्षित नहीं है तो देश कहां से सुरक्षित है इस मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए।
केंद्र सरकार सीईसी पर कानून लाकर पूरे तंत्र को करना चाहती है कंट्रोल
अनुराग ढांड़ा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो चुनावी वायदे किए थे वह पूरे नहीं किए हैं जबकि पड़ोस में लगे पंजाब प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार ने शिक्षा में 338 प्रतिशत वृद्धि की है उल्टा हरियाणा में शिक्षा का बजट घटा दिया गया है साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान के चुनाव परिणाम के बाद स्पष्ट हो गया है कि अब कांग्रेस पार्टी बीजेपी को हराने में सक्षम नहीं है। उन्होंने संसद में लाए गए सीईसी कानून पर बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार पूरे तंत्र को अपने तरीके से कंट्रोल करना चाहती है।