BJP MP Brij Bhushan Singh gave a shocking statement

Rohtak : संसद में हुई सुरक्षा चूक पर बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने दिया चौंकाने वाला बयान, घुसपैठियों के साथ इनमें से भी हो सकता है किसी का हाथ

बड़ी ख़बर राजनीति रोहतक हरियाणा

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के दबंग सांसद बृजभूषण सिंह शरण ने संसद के उन सदस्यों पर चौंकाने वाला बयान दिया है, जो संसद सुरक्षा में हुई चूक पर गृहमंत्री का पक्ष जानना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इन सांसदों में से भी घुसपैठियों के साथ किसी का हाथ हो सकता है। संसद में घुसपैठ करने वाले अराजक तत्व हैं और यह सभी एक गिरोह के रूप में काम कर विदेशी ताकतों के हाथ में खेल रहे हैं।

उन्होंने कुश्ती पर बोलते हुए कहा कि भारतीय कुश्ती संघ के 1 साल बाद होने वाले चुनाव से कुश्ती खेल और खिलाड़ियों का 80 प्रतिशत नुकसान हुआ है। खिलाड़ियों में निराशा है, जो अब चुनाव के बाद खत्म हो जाएगी। बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने खुद अपना नुकसान किया है, उन्होंने तो हमेशा इन लोगों का भला ही किया है और वह भले के लिए ही पैदा हुए हैं। उन्होंने कुश्ती संघ के होने वाले चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के चुनाव क्षेत्र वाराणसी से संबंध रखने वाले संजय सिंह उर्फ बबलू की जीत को सुनिश्चित कर दिया। सांसद बृजभूषण सिंह शरण आज अपने निजी दौरे पर थे और वह अचानक ही हरियाणा सरकार में रहे पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के रोहतक स्थित आवास पर पहुंचे थे। इसके बाद वह पत्रकारों से बात कर रहे थे।

images 1 3

लड़की पिछले कई आंदोलन में देखी गई

भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह शरण् ने संसद में घुसपैठ करने वाले वालों को एक अराजक गिरोह बताते हुए कहा कि यह समय-समय पर इस तरह के काम करते रहते हैं, इन लोगों का बेरोजगारी से कोई लेना-देना नहीं है। हरियाणा से संबंध रखने वाली लड़की पिछले कई आंदोलन में देखी गई है। संसद में घुसने वालों के साथ इन सांसदों में से भी किसी का हाथ हो सकता है।

ljljjoij 1691761803

संघ चुनाव में संजय सिंह उम्मीदवार, जीत सुनिश्चित

उन्होंने कहा कि भारतीय कुश्ती संघ के होने वाले चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव क्षेत्र वाराणसी से संबंध रखने वाले संजय सिंह उर्फ बबलू उम्मीदवार हैं और उनकी जीत सुनिश्चित है। विलंब से होने वाले कुश्ती संघ के चुनाव से कुश्ती खेल और कुश्ती खिलाड़ियों का 80% नुकसान हुआ है उन्होंने उदाहरण देकर बताया की पिछली बार कुश्ती वर्ल्ड चैंपियनशिप में ओलंपिक के लिए लगभग चार खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया था जबकि इस बार केवल एक ही महिला खिलाड़ी क्वालीफाई कर पाई है। इससे साफ जाहिर है की खिलाड़ियों में निराशा है और नए आने वाले कुश्ती के खिलाड़ियों में भी कमी आई है।

Wrestlers

बजरंग पूनिया-साक्षी मलिक ने किया अपना नुकसान

उन्होंने खिलाड़ियों के साथ विवाद पर बोलते हुआ कहा कि कोर्ट में मामला लंबित है और इस पर बाहर पक्ष रखना उचित नहीं है, लेकिन खिलाड़ियों की तरफ से ना तो अभी तक कुछ आया है और ना ही आगे कुछ आएगा। उन्होंने बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक पर कहा कि इन लोगों ने अपना खुद नुकसान किया है। बृजभूषण सिंह शरण ने तो हमेशा इनका भला किया है और वह भले के लिए ही पैदा हुए हैं। पांच राज्यों में हुए चुनाव के बाद आए नतीजे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष की सभी अटकलें खत्म हो गई और 2024 में नरेंद्र मोदी की प्रचंड जीत होगी। सांसद बृजभूषण सिंह शरण अपने निजी कार्यक्रम से लौटते हुए अचानक पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के रोहतक आवास पर अचानक पहुंचे थे। इसके बाद में पत्रकारों से बातचीत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *