Case of a youth poisoning his 4 children

Rohtak : युवक द्वारा अपने 4 बच्चो को जहर देने का मामला, आरोपी पिता को किया गिरफ्तार, आज कोर्ट में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड किया हासिल

बड़ी ख़बर रोहतक हरियाणा

रोहतक पुलिस ने गांव कबुलपुर मे पिता द्वारा अपने छोटे बेटे व तीन बेटियो को जहर देने की वारदात को खुलासा करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी पिता को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आज आरोपी को शिवाजी थाना पुलिस ने रोहतक कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस ने आरोपी पिता को तीन दिन के रिमांड पर लिया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

पिछले 14 नवंबर को यानी के बाल दिवस के दिन को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गांव कबुलपुर मे चार बच्चो को जहर दिया गया है। जिन्हे ईलाज के लिये पीजीआई एमएस रोहतक लाया गया है। पुलिस ने तुंरत मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की। सुमन पत्नी सुनील निवासी कबुलपुर की शिकायत के आधार पर उसके पति सुनील पर मामला दर्ज किया गया। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि सुमन मजदूरी का काम करती है व उसका पति फर्नीचर का काम करता है।

आरोपी ने बाल दिवस पर दिया था अपने बच्चो को जहर

Whatsapp Channel Join

सुमन व सुनील के तीन बेटी व एक बेटा है। बडी बेटी लिशिका उम्र 10 साल, हीना उम्र 8 साल, दीक्षा उम्र 7 साल व बेटा देव 1 साल का है। 14 नवंबर के दिन सुबह सुनील सुबह करीब 7 बजे अपने काम पर चला गया। सुमन अपने चारो बच्चो को घर छोडकर अपनी मजदूरी पर चली गई। दोपहर करीब एक बजे सुमन को सूचना मिली की उसके बच्चो को घर मे जहर दिया गया है। ईलाज के लिये बच्चो को पीजीआईएमएस रोहतक मे दाखिल कराया गया। दौरान ईलाज लिशिका, दीक्षा व देव की मौत हो गई।

एक लडके व दो बच्चियो की इलाज के दौरान हुई मौत

प्रभारी थाना शिवाजी कॉलोनी निरीक्षक प्रदीप ने बताया हमें पीजीआई से सूचना प्राप्त हुई थी गांव कबूलपुर में चार बच्चो को जहर देकर पीजीआई में लाया गया है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी ने अपने चार बच्चो को जहर दे दिया था पीजीआई में इलाज के दौरान तीन बच्चों की मौत हो गई थी उनके पिता पर हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की गई। आरोपी सुनील निवासी कबूलपुर रोहतक को जयपुर से गिरफ्तार किया गया है।

कर्ज के कारण ली मासूमों की जान

आरोपी ने शुरुआती जांच में बताया की उसके ऊपर कर्ज हो गया था इसलिए उसने यह कदम उठाया। आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। उधर आरोपी ने भी मीडिया के सामने कबूल किया उसने कर्ज होने के कारण अपने बच्चो को जहर दिया है उसे अब उसका पछतावा है।