download

Rohtak : आईटीआई ग्राउंड में मिला युवक का शव, किसी भारी हथियार से की गई हत्या

बड़ी ख़बर रोहतक हरियाणा

रोहतक के पुराना आईटीआई ग्राउंड में शनिवार सुबह एक युवक का खून से लथपथ अवस्था में शव मिला। युवक एक होटल में वेटर का काम करता था। आशंका जताई जा रही है कि किसी भारी हथियार से हत्या की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक का नाम राजू है। 34 वर्षीय राजू नेपाल का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल समय में वह रोहतक में ही रह रहा था। जिनका शव सुबह मिला।

जानकारी अनुसार मृतक की मौसी राधिका ने बताया कि शुक्रवार रात को राजू ने एक रेहड़ी वाले के साथ झगड़ा किया था, लेकिन उसने कोई बड़ी बात नहीं होने का कहकर बात को टाल दिया। आज सुबह उसका शव पाया गया है। आर्य नगर पुलिस थाना प्रभारी देवेंद्र ने बताया कि शव पड़ने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और वहां से मृतक के शव को उठाकर जांच के लिए भेजा गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर रही हैं और जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। यह हत्या का मामला है और पुलिस द्वारा जांच कर रही गई है, ताकि आपत्ति का कारण और आरोपी की पहचान स्पष्ट हो सके।