Deepender Hooda's sharp attack

Rohtak : बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को लेकर दीपेंद्र हुड्डा का तीखा प्रहार, पिछले चुनाव में बीजेपी के खिलाफ वोट मिले थे जेजेपी को

बड़ी ख़बर राजनीति रोहतक हरियाणा

हरियाणा में चल रही राजनीति पर राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाल ही में ट्वीट करके तीखी टिप्पणी की। उन्होंने अपने ट्वीट में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को लेकर बात की, कहा कि इन दोनों पार्टियों के बीच समझौता तोड़ने का अघोषित समझौता हो गया है। उन्होंने इससे पहले की चुनावी स्थिति को ध्यान में रखते हुए कहा कि पिछले चुनाव में जेजेपी को बीजेपी के खिलाफ वोट मिले थे और यदि ये वोट कांग्रेस को मिलते तो उन्हें 2019 में 61 सीटें मिलती।

उन्होंने जनता को जागरूक करते हुए कहा कि पिछली बार जमना पार के नारे से जेजेपी को वोट मिला था, जो बीजेपी के खिलाफ था। इसी कारण से षड्यंत्र रचा गया और जेजेपी को उतारा गया। उन्होंने बताया कि इस बार भी बीजेपी और जेजेपी ने नया समझौता किया है, जो समझौता तोड़ने का है। अब ये दोनों पार्टियां अपना समझौता तोड़ेंगी। हुड्डा ने आगे कहा कि लोग अब अलग-अलग तरीकों से आएंगे, कोई जेजेपी का चोला पहनकर तो कोई इनेलो का ढोल बजाकर। उनका कहना था कि इन सबका मकसद एक ही है, बीजेपी को सरकार बनाने में मदद करना और कांग्रेस को बाधा डालना।

इससे पहले भी वे ट्विटर पर एक वीडियो सांझा करके कह रहे थे कि हरियाणा में बदलाव आने वाला है। उन्होंने बताया कि पिछले बार भी जेजेपी की वोटें बीजेपी के खिलाफ थीं और जमना पार की वोटें थीं। इस वक्त जो हरियाणा में राजनीति चल रही है, उसमें हुड्‌डा का मानना है कि जनता जागरूक है और इस बार वह उन्हें करारा जवाब देगी।