Due to gang war on the day of Diwali in Karor village

Rohtak : कारोर गांव में दिवाली के दिन गैंगवार के चलते हत्या के मुख्य आरोपी समेत तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 4 पिस्तौल और 40 राउंड बरामद

बड़ी ख़बर रोहतक हरियाणा

कारोर गांव में गैंगवार के चलते दिवाली के दिन मोहित नाम के युवक की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने आज आईएमटी मानेसर के भागरोला गांव से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 4 पिस्तौल व 40 राउंड बरामद किए हैं और आरोपियों को अदालत में पेश कर 7 दिन का रिमांड लिया है। कुछ दिन पहले आरोपियों ने दिल्ली रोहतक रोड पर एक रेस्टोरेंट पर भी फायरिंग की थी, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। कारोर गांव में पुरानी रंजिश के चलते डेढ़ दर्जन से ज्यादा हत्याएं हो चुकी है।

रोहतक जिले के कारोर गांव में करीब 2 दशकों से चली आ रही गैंगवार के चलते डेढ़ दर्शन से ज्यादा हत्या हो चुकी है, उसी कड़ी में पिछले महीने दिवाली के दिन गैंगवार के चलते मोहित नाम के युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी जतिन सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने आज 77 आईएमटी मानेसर के भांगरोला गांव से गिरफ्तार किया है। आरोपियों को आज रोहतक अदालत में पेश किया गया और 7 दिन का डिमांड लिया गया। यही नहीं आरोपियों से चार पिस्तौल व 40 राउंड भी बरामद किए हैं। आरोपियों ने कुछ दिन पहले रंजिशन दिल्ली रोहतक रोड पर एक ढाबे पर भी फायरिंग की थी, जिसका सीसीटीवी फुटेज 7 भी सामने आया था। वही सीआईए-1 की टीम ने आरोपियों को आज गिरफ्तार किया है। मामले में दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।

डीएसपी राकेश मलिक ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि कारोर गांव में गैंगवार के चलते जतिन नाम के आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर मोहित नाम के युवक की गोली मारकर हत्या की थी। दीवाली के दिन गैंगवार के चलते हुई हत्या के बाद मुख्य आरोपी 7 जतिन अपने साथियों के साथ मिलकर कुछ दिन पहले भी रोहतक दिल्ली रोड पर स्थित एक ढाबे पर फायरिंग करने के लिए पहुंचा था। जिसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू की गई और आरोपियों को सूचना के आधार पर आईएमटी थाने मानेसर के गांव भांगरोला से गिरफ्तार किया है। आरोपी वहां पर किराए पर कमरा लेकर रह रहे थे, आरोपियों के पास से चार पिस्तौल 40 जिंद राउंड भी प्राप्त हुए हैं, आरोपियों से अभी और पूछताछ की जा रही है।

Whatsapp Channel Join