Haryana Ex Chief Minister Bhupendra Hooda

Rohtak : भाजपा की विकसित भारत संकल्प यात्रा पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने उठाया सवाल

राजनीति रोहतक हरियाणा

रोहतक : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता ने भारतीय जनता पार्टी की आज से शुरू हो रही विकसित भारत संकल्प यात्रा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा इस यात्रा को सफल बनाने के लिए सरकारी तंत्र का प्रयोग कर रही है और हरियाणा रोडवेज की बसों का इस्तेमाल इस यात्रा के लिए किया जा रहा है।

साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को एक बार फिर से मानहानि का नोटिस दिए जाने पर बोलते हुए कहा कि मौजूदा सरकार के लोगों के पास और कोई काम बचा ही नहीं है। वह सिर्फ इसी तरह के कामों में लगे रहते हैं। उन्होंने हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा दिए गए बयान पर भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सब की बहन बेटियां बराबर होती हैं। इस तरह की बातें कहना बहुत गलत है, जेपी दलाल को तुरंत माफी मांगनी चाहिए।

Screenshot 1139

यही नहीं उन्होंने एक बार फिर से दोहराया कि पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस पार्टी का बहुत बेहतर प्रदर्शन होने वाला है। राजस्थान, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस की सरकार बननी तय ही है, तेलंगाना में भी कांग्रेस पार्टी की सरकार बन सकती है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज रोहतक में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे।

Whatsapp Channel Join