Former Union Minister Vinod Sharma

Rohtak : पूर्व केंद्रीय मंत्री Vinod Sharma ने Bhupendra Hooda को किया आगाह, चार उपमुख्यमंत्री बनाने की घोषणा से किसी समाज को ना करें गुमराह

बड़ी ख़बर रोहतक हरियाणा

पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा आज रोहतक स्थित गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्थान में आयोजित किए गए सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। जहां पर उनका फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया गया। विनोद शर्मा ने दीप प्रजवल्लित कर सम्मान समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान विनोद शर्मा को शिक्षण संस्थान में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। सम्मान समाहोर के दौरान उन्होंने गौड़ शिक्षण संस्थान को मिली गांव पहरावर में 15 एकड़ जमीन के लिए मुख्यमंत्री और गांव पहरावर का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने जल्द ही इस जमीन पर भविष्य की मांग को ध्यान में रखकर संस्था के निर्माण के लिए समाज को आगे आने के लिए आवाहन किया है।

1 7

पूर्व केंद्र मंत्री केंद्रीय मंत्री और सुप्रीमो जन चेतना पार्टी विनोद शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की घोषणा पर सवाल उठाते हुए कहा कि अलग-अलग जातियों से चार उपमुख्यमंत्री बनने की घोषणा के पीछे क्या मंशा है ? क्या इन जातियों को उपमुख्यमंत्री से ऊपर उठने का कोई अधिकार नहीं है ? उन्होंने कहा कि इस तरह की घोषणाएं समाज को गुमराह करने वाली होती हैं और संबंधित समाज को ठेस भी पहुंचाती है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घोषणाएं ना तो संविधान के हक में है और ना ही लोगों की सहमति पर आधारित हैं।

2 8

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चार उपमुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की है कल दूसरी पार्टी 6 और तीसरी पार्टी आठ उपमुख्यमंत्रियों का प्रस्ताव रखेगी। जनता वोट डालकर अपना प्रतिनिधि चुनती है और किसी को यह कोई हक नहीं है कि वह किसी भी समाज से उपमुख्यमंत्री तय करें। गौरतलब है कि पिछले दिनों रोहतक में आयोजित एक कार्यक्रम में भूपेंद्र हुड्डा ने अलग-अलग जातियों से चार उपमुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की थी। इसके बाद भूपेंद्र हुड्डा की इस घोषणा पर काफी सवाल उठे थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा भी उसी कड़ी में बात कर रहे थे। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की गौड़ शिक्षण संस्थान को मिली जमीन पर ऐसी संस्था का निर्माण हो जो भविष्य की मांग पर खरा उतरे ।

Whatsapp Channel Join