रोहतक के राजीव गांधी खेल स्टेडियम के साई सेंटर में आज से हरियाणा बॉक्सिंग संघ द्वारा करवाई गई चार दिवसीय प्रतियोगिता का सुभारम्भ हो गया है। इस प्रतियोगिता में 22 जिलों के साथ साथ तीन सांई सेंटर के लगभग 400 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जितने वाले खिलाड़ी नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगे । उन्हीं खिलाड़ियों में से ओलंपिक के लिए चयन किया जाएगा।
हरियाणा बॉक्सिंग संघ द्वारा एलिट राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ आज से हो गया है। यह प्रतियोगिता रोहतक के राजीव गांधी खेल स्टेडियम के सांई सेंटर में करवाई गई है। संघ के प्रशासनिक निदेशक ओमबीर हुड्डा ने बताया कि हरियाणा बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंह सिंधु की अध्यक्षता में यह प्रतियोगिता करवाई जा रही है। इस प्रतियोगिता में एलपीएस बोसॉर्ड कंपनी के एमडी राजेश जैन मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। जिसके बाद मुख्य अतिथि का संघ के सदस्यों द्वारा बुक्के व मोमेंटो देकर स्वागत किया।
22 जिलों के खिलाड़ी ले रहे प्रतियोगिता में ले रहे भाग
संघ के प्रशासनिक निदेशक ओमबीर हुड्डा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 22 जिलों के साथ साथ हिसार , भिवानी व रोहतक साई सेंटर के लगभग 400 खिलाड़ी भाग ले रहे है । खिलाड़ियों के रहने खाने का विशेष प्रबंध किया गया है । इस प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जितने वाले खिलाड़ी नेशनल प्रतियोगिता में खेलेगा ।
राजेश जैन ने बॉक्सिंग रिंग में जाकर दोनों खिलाड़ियों को दिया आशीर्वाद
वहीं प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे एलपीएस बोसॉर्ड कंपनी के एमडी राजेश जैन ने बॉक्सिंग रिंग में जाकर दोनों खिलाड़ियों को आशीर्वाद दे कर खेल का शुभारंभ किया। राजेश जैन बताया कि हर खेल में हरियाणा के खिलाड़ियों का अहम योगदान होता है बॉक्सिंग में भी हरियाणा के खिलाड़ी पीछे नहीं है। बॉक्सिंग संघ का यह सहरानीय कदम है। ऐसी प्रतियोगिता से ही अच्छे खिलाड़ी निकल कर आते है।
ऐसी प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाड़ी आगे जाकर देश का भविष्य तय करते हैं । वहीं उन्होंने खिलाड़ियों से अपील की है कि वह खेलों के साथ-साथ पेड़ पौधे लगाए ताकि सुध हवा मिल सके साथ ही इजराइल और हमास युद्ध को लेकर भी अपील करें ताकि जन संघार युद्ध पर विराम लग सके । इस युद्ध में सैकड़ो बच्चों की जान जा चुकी है । वही राजेश जैन ने देश व प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई खेल नीति की भी जमकर प्रशंसा की ।