Rohtak रोहतक में दो माह पहले हुए तिहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी गैंगस्टर राहुल उर्फ बाबा मंगलवार रात आईएमटी में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस मुठभेड़ के दौरान 50 हजार के इनामी बागपत के बदमाश दीपक फुर्तीला की मौत हो गई, जबकि आयुष उर्फ छोटा नामक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

तिहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी राहुल उर्फ बाबा
राहुल उर्फ बाबा 19 सितंबर को बोहर गांव में हुए तिहरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। बालियान मोड स्थित शराब के ठेके पर इस वारदात को अंजाम दिया गया था। घटना में सुमित प्लोटरा के भाई अमित उर्फ मोनू, विनय और जयदीप की हत्या कर दी गई थी, जबकि दो अन्य युवक घायल हुए थे।
IMT में छिपे होने की सूचना पर पहुंची पुलिस
बदमाशों के आईएमटी में छुपे होने की सूचना पर रोहतक सीआईए-2 की टीम दबिश देने के लिए पहुंची। नौनंद रोड की तरफ से एक बाइक पर तीन लोगों को आते देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया। बदमाश पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया। इस दौरान बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
बाइक फिसलते ही गिरे बदमाश, पुलिस ने घेरा
भागते वक्त बदमाशों की बाइक का संतुलन बिगड़ गया और रास्ते में ही गिर पड़े। बदमाशों ने दोबारा भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें घेर लिया। इसी दौरान बदमाशों की तरफ से पुलिस पर दोबारा फायरिंग की गई।
बुलेटप्रूफ जैकेट ने बचाई SI की जान
बदमाशों ने एसआई अश्विनी की तरफ फायरिंग की। गोली उनकी बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी, जिससे वह बच गए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाशों पर फायरिंग की, जिसमें रोहतक के खिलवाली गांव निवासी राहुल उर्फ बाबा और जींद बाइपास निवासी आयुष उर्फ छोटा के पैर में गोली लगी, जबकि बागपत के बालैनी निवासी इनामी गैंगस्टर दीपक उर्फ फुर्तीला गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पीजीआई में वेंटिलेटर पर रखा गया, जहां उसकी मौत हो गई।