मनीष ग्रोवर

Rohtak को Elevated Flyover की आधारशिला रखने पहुंचे मनीष ग्रोवर, बोले- रोहतक लोकसभा पर दुबारा से कमल का फूल खिलेगा

बड़ी ख़बर रोहतक हरियाणा

हरियाणा के रोहतक को एक ओर बड़ी सौगात मिली है। शहर के सुखपुरा चौक पर 66 करोड़ रुपये की लागत से एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाया जाएगा जिसके कारण लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी।

5 7

दरअसल हरियाणा के पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर शनिवार को रोहतक में सुखपुरा चौक पर बनने वाले एलिवेटिड फ्लाईओवर की आधारशिला रखने पहुंचे थे। वहां पर कार्यकर्ताओ ने उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। मनीष ग्रोवर ने फ्लाईओवर की नारियल फोड़कर आधारशिला रखी।

2 21

इस दौरान मनीष ग्रोवर ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में रोहतक लोकसभा की टिकट में हो रही देरी को लेकर बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय पार्टी है और भारतीय जनता पार्टी में संगठन तय करता है। संगठन की मीटिंग हुई है और जल्दी प्रत्याशी घोषित कर दिया जाएगा। वहीं रोहतक लोकसभा पर दुबारा से कमल का फूल खिलेगा। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार के 10 साल के शासन में अनेको विकास के कार्य हुए हैं और शहर को जाम से राहत मिली है । आज फिर एक और फ्लाईओवर की आधारशिला रखी है जिसकी कीमत 66 करोड रुपए आएगी। यह फ्लाईओवर 1 साल में पूरा हो जाएगा ।

Whatsapp Channel Join