Ramchandra Jangra

Rohtak को 79 करोड़ रुपये की योजनाओं का मिला लाभ

बड़ी ख़बर रोहतक हरियाणा

24 जनवरी 2024 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा 2024 करोड़ की ही परियोजनाओं की शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम में प्रदेश को अनेकों सौगात दी गई है। जिसमें रोहतक को भी 79 करोड रुपये की योजनाओं का लाभ मिला है। 2024 करोड रुपये की सौगात मिलना भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने मात्र सहयोग बताया है। उन्होंने कहा कि रूटीन की बातें हैं और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर किसी सौगात में विश्वास नहीं रखते और वह निरंतर विकास की ओर आकर्षित है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश को 2024 करोड़ की लगभग 193 परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साढ़े नो वर्ष और कांग्रेस के कार्यकाल के बीच में तुलना की जा सकती है। भारतीय जनता पार्टी ने जो काम किए हैं वह अब तक कभी नहीं हो पाए।

पहले की सरकारों में था व्यापार का साधन – रामचंद्र जांगड़ा

Whatsapp Channel Join

भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए उन्हें चुनौती दी है। रामचंद्र जांगड़ा ने कहां की दीपेंद्र सिंह हुड्डा से वो खुले वातावरण में बहस करने के लिए तैयार है, जो काम साढ़े नो साल के भाजपा कार्यकाल में हुआ है। वह आज तक कभी नहीं हो पाया रामचंद्र जांगड़ा आज लघु सचिवालय में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा 2024 करोड रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन के वर्चुअल कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने कहा यह भी कहा 2024 व 24 तारीख और 2024 करोड़ के योजनाओं की सौगात महज एक सहयोग है।

रामचंद्र जांगड़ा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा से खुले माहौल में बहस करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि जो भाजपा के कार्यकाल में काम हुए हैं वह अब तक नहीं हो पाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड़ने संसद में आज तक हरियाणा के लोगों के लिए एक भी आवाज नहीं उठाई है। वहीं दूसरी ओर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि रोहतक को लगभग 79 करोड रुपए की जो सौगात मिली है उनसे उनका सपना पूरा हो रहा है इस सौगात से रोहतक विकास की ओर अग्रसर होगा।