21f897aebeaa23d6caa6b9b80b32b1f9 t

रोडवेज बस व कार में टक्कर, बस में तकनीकी खराबी होने के कारण हुआ हादसा

रोहतक हरियाणा

रोहतक के एच आई डीसी चौक के पास रोडवेज बस और कार में भयंकर टक्कर हो गई। जिसमे कार का पिछला शीशा व रोडवेज बस का बंफर टूट गया। बस पूरी तरह से सवारियों की भरी हुई थी लेकिन गनीमत यह रही कि किसी भी व्यक्ति को चोट नही आई है। वही हादसे का कारण बस में तकनीकी खराबी माना जा रहा है। बस ड्राइवर ने सवारियों को दूसरी बस में बैठकर हिसार के लिए रवाना कर दिया।

रोडवेज बस के ड्राइवर सत्यवान ने बताया कि वह बहादुरगढ़ से सिरसा जा रहा था। रोहतक हिसार बाईपास क्रॉस करने के बाद जब वह एचईडीसी चौक के पास पहुँचा तो बस के गेयर बॉक्स में अचानक खराबी आ गई। जिसके बाद वह बस को साइड में लगाने की कोशिश कर रहा था कि कार बस के आगे आ गई। जिसके बाद बस कार में जा टकराई। कार का पिछला शीशा व रोडवेज बस का बंपर टूट कर अलग हो गया। गनीमत रही की सवारियों को कोई चोट नहीं आई।

व्हीकल में खराबी आना कोई बड़ी बात नहीं- कार चालक

Whatsapp Channel Join

वहीं कार चालक सुधीर का कहना है कि वह रोहतक से कार लेकर निकला ही था जैसे ही एचईडीसी चौक पर कार मोड़ने लगा तो रोडवेज बस ने कार में पीछे से टक्कर मार दी जिससे कार का शीशा टूट गया। उन्होंने कहा कि बस के ड्राइवर ने बताया है कि बस में खराबी आ गई ओर व्हीकल में खराबी आना कोई नई बात नहीं है। चलती गाड़ी में खराबी हुई है जिसके कारण यह हादसा हुआ है।