➤रोहतक में महिला की हत्या कर शरीर के टुकड़ों को जलाया गया; हाथ और पेट का हिस्सा मिला, बाकी अंगों की तलाश जारी।
➤शव के टुकड़ों को केमिकल डालकर जलाया गया, ताकि पहचान न हो सके; पोस्टमॉर्टम हाउस के पीछे मिला शव।
➤पुलिस को हत्या की साजिश पूर्व नियोजित लग रही है; एफएसएल और जीआरपी की टीमें जांच में जुटीं।
हरियाणा के रोहतक जिले में एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक अज्ञात महिला की हत्या कर उसके शव के टुकड़ों को जलाने का प्रयास किया गया। घटना पीजीआई डायरेक्टर ऑफिस और पोस्टमॉर्टम हाउस के पीछे की झाड़ियों की है, जहां राहगीरों को जले हुए मानव अंग पड़े दिखाई दिए।


सूचना मिलते ही डायल 112 पर कॉल की गई, जिसके बाद GRP थाना पुलिस, पीजीआई थाना पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान झाड़ियों से एक जला हुआ हाथ और पेट का हिस्सा बरामद हुआ है। प्राथमिक जांच में शव महिला का प्रतीत हो रहा है। शव के बाकी हिस्से अब तक नहीं मिल पाए हैं।
पुलिस ने शव के टुकड़ों को पोस्टमॉर्टम के लिए रोहतक मॉर्च्युरी में भिजवा दिया है। जीआरपी थाना प्रभारी जोगेंद्र सिंह के अनुसार, रात में अंधेरे के कारण झाड़ियों में ज्यादा गहराई तक सर्च ऑपरेशन नहीं चलाया जा सका, इसलिए सुबह होते ही पुलिस ने दोबारा तलाशी अभियान शुरू किया।
जांच में सामने आया है कि शव के टुकड़ों को जलाने के लिए किसी केमिकल का इस्तेमाल किया गया है, ताकि गंध और धुआं न फैले और पहचान भी न हो सके। विशेषज्ञों का कहना है कि शरीर को काटने और जलाने का तरीका बताता है कि हत्या पूरी प्लानिंग से की गई है, और आरोपी को मानव शरीर की पूरी जानकारी थी।
घटना स्थल की लोकेशन – पोस्टमॉर्टम हाउस के ठीक पीछे – पुलिस के लिए भी कई सवाल खड़े कर रही है। जिस क्षेत्र में शव मिला, वह अपेक्षाकृत सुनसान और कम निगरानी वाला है। इस कारण आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ने जानबूझकर ऐसा स्थान चुना, जहां किसी की नजर न पड़े।
एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। इसके अलावा, लापता महिलाओं की रिपोर्ट को भी खंगाला जा रहा है ताकि शव की पहचान की जा सके।
पुलिस आमजन से भी अपील कर रही है कि यदि किसी महिला की गुमशुदगी की जानकारी हो या कोई संदिग्ध व्यक्ति हाल ही में इस इलाके में देखा गया हो, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।