Knife used in a drunken fight at a dhaba, youth dies

Rohtak : ढाबे पर शराब पीकर हुए झगड़े में चले चाकू, युवक की मौत, आरोपियों की तलाश शुरू, मामा के गांव आया हुआ था मृतक सुमित

बड़ी ख़बर रोहतक हरियाणा

रोहतक के शिवाजी कॉलोनी थाना के अंतर्गत नेशनल हाईवे ढाबे पर शराब पीकर हुए झगड़े में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। सूचना पाकर शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए पीजीआई भेजा, लेकिन घायल युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक युवक की पहचान 26 वर्षीय सुमित के रूप में हुई है जो कि दिल्ली के जोनती गांव का रहने वाला है। मृतक सुमित अपने मामा के गांव खरावड़ आया हुआ था। वही शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक के भाई साहिल ने मांग की है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो और उनको कठोर से कठोर सजा मिले।

Screenshot 1505

शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि देर रात उन्हें सूचना मिली कि नेशनल हाईवे कारोर के एक पास ढाबे पर शराब पीकर कुछ युवकों में झगड़ा हो गया। झगड़े में सुमित नाम के युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी। जिसकी सूचना पाकर यंहा पहुंचे। जिसके बाद घायल को पीजीआई में इलाज के लिए भेजा गया, लेकिन युवक की रास्ते में ही मौत हो गई। वही मृतक की पहचान दिल्ली के जोनती गांव का रहने वाला सुमित के रूप में हुई है। सुमित अपने मामा के गांव खरावड़ आया हुआ था। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Screenshot 1506

वहीं मृतक के भाई साहिल ने बताया सुमित नेशनल हाईवे के ढाबे पर अपनी बुआ के लड़के के साथ खाना खाने के लिए गया हुआ था, लेकिन ढाबे पर स्थित दो युवकों सुमित और बिरजू जो खरावर गांव के ही रहने वाले हैं ने उनके साथ झगड़ा किया और फिर चाकू मारकर हत्या कर दी। चाकू मारने के बाद दोनों ही आरोपी वहां से फरार हो गए। चाकू मारने वाले दोनों ही युवक नशे में बताए गए हैं। साहिल का कहना है कि पुलिस जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार करें, ताकि उन्हें न्याय मिल सके।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 1507