MDU mess employee's son died under suspicious circumstances

Rohtak : MDU मैस कर्मचारी के बेटे की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत, मौत के 4 दिन बाद 2 लाख की रंगदारी का आया मैसेज

बड़ी ख़बर रोहतक हरियाणा

रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की मैस के कर्मचारी के बेटे की कालिंदी एक्सप्रेस से संदिग्ध परिस्थिति में गिरकर मौत के मामले में एक नया मोड़ आया है। मौत के 4 दिनों बाद मां को 2 लाख रुपए की रंगदारी का मैसेज मिला है। पहले परिवार को लग रहा था कि उनका बेटा ट्रेन से गिर गया है, जिससे उसकी मौत हो गई है, लेकिन अब परिवार वालों का कहना है कि उनके बेटे की हत्या हुई है।

16 नवंबर को अस्थल बोहर रेलवे स्टेशन के पास कालिंदी एक्सप्रेस से एक युवक संदिग्ध परिस्थिति में गिर गया था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तराखंड के जिला अल्मोड़ा के गांव बोमुड़ा हाल चिन्योट कॉलोनी निवासी गौरव तड़ियाल (17) के रूप में हुई है।

5 दिन पहले हुआ था बेटा लापता

Whatsapp Channel Join

16 को हुई थी लापता गौरव डीएलएफ कॉलोनी स्थित एक निजी स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र था और उसके पिता हरि सिंह एमडीयू की मैस में कर्मचारी हैं। गौरव 16 नवंबर की शाम छह बजे घर से बाहर खेलने गया था और लापता हो गया। आर्यनगर थाना में अपहरण का केस दर्ज करवाया। इस बीच गौरव का शव जीआरपी को 16 नवंबर की रात रेलवे ट्रैक पर मिला, लेकिन उसकी पहचान दो दिन बाद हो पाई।

22 rtk 04 1700595271

आरोपियों ने विदेशी नंबर से मांगी रंगदारी

गौरव के परिवार के पास एक विदेशी नंबर से 2 लाख रुपए की रंगदारी के लिए मैसेज और कॉल आई है। मैसेज करने वाला उनके बच्चे को सकुशल बरामद करने के लिए 2 लाख रुपए मांग रहा है। मृतक की मां चंपा देवी ने कहा कि गौरव कभी ट्रेन में नहीं चढ़ा था। फिर वह कालिंदी एक्स्रपेस में क्या लेने गया। उसे कोई अगवा कर या बहकाकर ही ट्रेन में लेकर गया था।