rohtak-me lgega auto riksha per 4 anko ka unik code unhi se he prapat hogi purn jankaari 21 september se camp shuru

Rohtak में लगेगा ऑटो रिक्शा पर 4 अंको का यूनिक कोड, उन्हीं से ही प्राप्त होगी पूर्ण जानकारी, 21 सितम्बर से कैंप शुरू

रोहतक हरियाणा

रोहतक में अब सभी ऑटो रिक्शा पर यूनिक कोड लगाया जाएगा। जिसके तहत चार अंक का विशेष नंबर दिया जाएगा। जिसमें ऑटो, ड्राइवर व संचालक की पूर्ण जानकारी होगी। इस डाटा को डायल 112 के साथ सांझा किया जाएगा, ताकि ऑटो में कोई अपराध हो तो उसकी तुरंत पुलिस को शिकायत दी जा सके। पुलिस के पास पूरा रिकार्ड होगा, जिसके आधार पर तुरंत कार्रवाई होगी। जिसको लेकर एसपी हिमांशु गर्ग ने ऑटो यूनियन पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें एएसपी मेधा भूषण, डीएसपी डॉ. रविन्द्र सिंह, आरटीए आईएफएस अधिकारी डॉ. सुनील कुमार, ट्रैफिक थाना इंस्पेक्टर शमशेर, इंस्पेक्टर वीरेंद्र व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

छोटी-मोटी घटनाओं को लेकर उठाया कदम

एसपी ने बताया कि रोहतक शहर में बड़ी संख्या में ऑटो चलते है। महिलाएं-लड़कियां ऑटो में सवारी करते समय विशेषकर रात्रि के समय असुरक्षित महसूस करती है। कई बार ऑटो में छोटी-मोटी घटनाएं हो जाती है, लेकिन सवारियों को ऑटो नंबर याद नहीं रहता या ऑटो नंबर ऐसी जगह पर होती है, जो सवारी को दिखाई नहीं देता।

ऑटो पर लगाए जाएंगे विशेष स्टीकर

जिला पुलिस व आरटीए द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर ऑटो पर विशेष स्टीकर लगाए जाएंगे। स्टीकर पर चार अंकों का यूनिक कोड होगा, जो हर ऑटो का अलग नंबर होगा। स्टीकर में ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर, चालक का नाम व फोटो भी होगा। 21 सितंबर को कैंप शुरू किया जाएगा। जिसमें ऑटो पर स्टिकर लगाने के लिए दस्तावेज चैक करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

पुलिस चलाएगी विशेष चैकिंग अभियान
यह कैंप प्रक्रिया पुलिस लाइन रोहतक में सुबह 9 बजे से लेकर सांय 5 बजे तक एक माह तक चलाई जाएगी। 31 अक्टूबर तक हर ऑटो पर विशेष नंबर लगाया जाएगा। पुलिस द्वारा 1 नवंबर से चैकिंग अभियान चलाया जाएगा। चैकिंग के दौरान जिस भी ऑटो पर 4 अंक का विशेष नंबर नहीं होगा, उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। एसपी हिमांशु गर्ग ने कहा कि ऑटो के बारे पूर्ण विवरण एक्सल सीट में तैयार किया जाएगा। जो पूरा ऑटो चालकों-संचालक का विवरण डायल 112 ऐप के साथ शेयर किया जाएगा। डायल 112 ऐप के साथ ऑटो चालकों का डाटा जोड़ने पर ऑटो मे कोई भी घटना होने पर डायल 112 पर कॉल जाते ही उसका पूरा विवरण पुलिस के पास पहुंचेगा। शिकायत मिलते ही पुलिस द्वारा तुंरत एक्शन लिया जाएगा।

112 को ऐप पर भी कर सकेंगे सूचित

उन्होंने बताया कि हर ऑटो पर तीन स्टिकर लगाए जाएंगे। एक स्टिकर आगे, एक पीछे और एक स्टिकर ऑटो के अंदर होगा। इसका मुख्य उद्देश्य ये है कि ऑटो में यात्रा करते समय कभी कोई वारदात या कोई अप्रिय घटना होती है तो ऑटो के अन्दर बैठी सवारियों के साथ ऑटो के बाहर से भी विशेष नंबर नोट किया जा सकता है। ऑटो में सवार महिला उस विशेष नंबर की फोटो क्लिक कर डायल 112 ऐप पर को सूचित कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *