पानीपत के सीनियर मर्चेंडाइजर का शव रोहतक में मिला, जो घर से 6 अक्टूबर को कपड़े लेने के लिए निकला था। जब वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू कर दी और इसकी शिकायत पुलिस को दे दी। इधर शव रोहतक से होकर गुजरने वाली जेएलएन नहर में मिला है। अभी तक मृतक के मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है।
मृतक की पहचान पानीपत के न्यू रमेश नगर निवासी करीब 46 वर्षीय प्रवीण चौपड़ा के रूप में हुई है, जो सीनियर मर्चेंडाइजर के पद पर काम करता था। वहीं आज प्रवीण चौपड़ा को ऑफिस की तरफ से चाइना टूर पर भी जाना था। जिसको लेकर वह खासा उत्साहित था। लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो गई।
घर से कपड़े लेने गया था व्यापारी
पानीपत के तहसील कैंप थाना में पानीपत के न्यू रमेश नगर निवासी हर्षा देवी ने अपने पति की प्रवीण चौपड़ा की गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस को दी शिकायत में हर्षा देवी ने बताया था कि उसके पति करीब 46 वर्षीय प्रवीन चौपड़ा 6 सितंबर को कपड़े लेने के लिए बाजार में गया था, लेकिन वापस नहीं आया। जिसकी परिवार वालों ने तलाश की, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण होंगे स्पष्ट
रोहतक के आईएमटी थाना प्रभारी हवा कौर ने बताया कि जेएलएन नहर में मिले शव की पहचान हो गई है। मृतक पानीपत निवासी प्रवीण चौपड़ा है। परिवार वालों के बयान पर आगामी कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। वहीं मौत के स्पष्ट कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा।