➤दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा पर चुनाव प्रक्रिया के दुरुपयोग का आरोप लगाया
➤मतदाता सूची में धांधली और गड़बड़ियों का मुद्दा उठाया
➤भिवानी की मनीषा हत्या मामले में दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग
हरियाणा के रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कुरुक्षेत्र में आयोजित गोगामेड़ी भंडारे के मौके पर भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार चुनाव प्रक्रिया का दुरुपयोग कर लोकतंत्र को कमजोर करने में लगी है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अपनी निष्पक्ष भूमिका छोड़कर सत्ताधारी दल का सहायक बन गया है। हुड्डा ने आरोप लगाया कि भाजपा हर चुनाव में “साम, दाम, दंड, भेद और यंत्र-मंत्र-तंत्र” का दुरुपयोग कर रही है और जनभावनाओं के बजाय व्यवस्था पर कब्जा कर जनादेश चुराने का खेल खेला जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र की साख बचाने की लड़ाई लड़ रही है।
हुड्डा ने मतदाता सूची में गड़बड़ी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आयोग विपक्ष को केवल हार्ड कॉपी उपलब्ध कराता है और इलेक्ट्रॉनिक कॉपी नहीं देता, जिससे पारदर्शिता बाधित होती है। उन्होंने कर्नाटक और हरियाणा से चुनाव में हुई गड़बड़ियों के उदाहरण देते हुए कहा कि जल्द ही वे सभी तथ्य जनता के सामने रखेंगे।
इसके साथ ही सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भिवानी में मनीषा हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है और गृह मंत्रालय के आंकड़े यह साबित करते हैं कि देश में सबसे ज्यादा अपराध दर हरियाणा में है। हुड्डा ने यह भी कहा कि अफसर मुख्यमंत्री को गंभीरता से नहीं लेते क्योंकि सत्ता की डोर कहीं और से खींची जा रही है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस शासनकाल में कानून व्यवस्था दुरुस्त थी, जबकि आज अपराधियों पर कोई नियंत्रण नहीं दिख रहा। इसके लिए कड़े इंतजाम आवश्यक हैं।