Haryana News : हरियाणा के जिला रोहतक से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरविंद शर्मा के प्रचार के लिए रोड शो करने आए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम में आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होने का कांग्रेस ने आरोप लगाया है। कांग्रेस के रोहतक से विधायक भारत भूषण बत्रा ने चुनाव आयोग को शिकायत दी है। इसके अलावा चुनाव आयोग के सी विजील ऐप पर आज 250 शिकायतें भी दर्ज करवाई गई है। कांग्रेस का कहना है कि उनके कार्यक्रमों में तुरंत कार्रवाई होती हैं, जबकि भाजपा ने सरेआम आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया तो उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को रोहतक से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरविंद शर्मा के पक्ष में रोड शो किया। इस दौरान पावर हाउस से लेकर आंबेडकर चौक तक करीबन 2 किलोमीटर रोड शो के दौरान जगह-जगह पर उनका स्वागत किया गया। यही नहीं जगह-जगह पर टेंट लगाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन पर पुष्प बरसाए। इसको लेकर कांग्रेस ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। रोहतक से कांग्रेस के विधायक भारत भूषण बत्रा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि आज के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुल 250 शिकायतें चुनाव आयोग के एप सी विजिल पर दर्ज करवाई हैं।
इसके बावजूद भी कार्रवाई नहीं हो रही, जबकि उन्हें रोहतक में कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं मिल रही। उन पर तो पुलिस ने मामले भी दर्ज कर लिए हैं। विधायक ने कहा कि सीधे-सीधे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है और चुनाव आयोग को शिकायत के बावजूद भी कार्रवाई नहीं हो रही। विधायक बीबी बत्रा ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग को भेजी है। साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट भी जाना पड़े तो वह पीछे नहीं हटेंगे। विधायक बीबी बत्रा ने तो यह तक भी कहा कि सरकार अल्पमत में आ गई है, इसलिए शिष्टाचार सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए। गौरतलब है कि आज रोड शो के बाद जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया।