5 employees of Maharishi Dayanand University suspended

Rohtak : महृर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के 5 कर्मचारी निलंबित, अन्य 5 को कारण बताओ नोटिस किया जारी

रोहतक

Rohtak संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के 5 कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा 5 अन्य कर्मचारियों को भी नोटिस जारी किया है। शिक्षा विभाग द्वारा जिला के गांव रिटौली स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्रीभगवान को भी किसी पार्टी का चुनाव प्रचार करने को लेकर निलंबित कर दिया गया है।

प्रदेश में कल छठे चरण के चुनाव होने हैं जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से पूरे प्रबंध किए गए हैं। वही चुनाव अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि महृषि दयानंद यूनिवर्सिटी के पाँच कर्मचारी एक पार्टी के प्रत्याशी का चुनाव प्रचार कर रहे थे जोकि आचार संहिता का उल्लंघन हैं। जिसके कारण उन कर्मचारियों के खिलाफ करवाई कर उन्हें निलंबित किया है।

वहीं रिटोली गांव के गवर्नमेंट स्कूल के प्रिंसिपल की भी शिकायत मिली रही थी उनके खिलाफ भी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर नोटिस जारी किया है । जल्द ही उन्हें उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं चुनाव अधिकारी ने निष्पक्ष चुनाव करने के निर्देश दिए हैं और लोगों से आह्वान किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोकतंत्र के इस त्योहार में भाग ले।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें