धीरेंद्र खड़गटा

Rohtak में अवैध कॉलोनी काटने वालों पर प्रशासन सख्त, FIR दर्ज कर की जाएगी कार्यवाही

रोहतक

Rohtak जिले के नवनियुक्त उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा अवैध कॉलोनीयों को लेकर सख्त नजर आए। उन्होंने साफ तौर पर हिदायत दे दी कि जिले में अवैध कॉलोनी को किसी कीमत पर पर पनपने नहीं दिया जाएगा और जहां भी अवैध कालोनियां हैं उन पर जिला प्रशासन का पीला पंजा चल रहा है।

Screenshot 1001

साथ ही उन्होंने कहा कि जहां पर कॉलोनाइजर अवैध कॉलोनी काट रहे हैं उनके खिलाफ पुलिस के द्वारा एफआईआर दर्ज कर चालान पेश किए जा रहे हैं। साथ ही अब उनकी गिरफ्तारी की भी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने जिले में काम कर रखें अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपनी सीट पर बैठकर जनहित के काम करें और पब्लिक डीलिंग करते समय अपना रुख नरम रखें। अगर कोई कर्मचारी अपने काम में कोताही करता है या रिश्वत की मांग करता है तो उसकी शिकायत जनता करें, कार्रवाई की जाएगी।

Screenshot 1000

अन्य खबरें