Rohtak

कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद महम में हुआ Balram Dangi का जोरदार स्वागत, बोले- मेरे सामने कोई प्रत्याशी नहीं महम विधानसभा की समस्याएं हैं

रोहतक

रोहतक में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी हुई है, उसमें महम विधानसभा से पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता आनंद सिंह दांगी के बेटे बलराम को महम विधानसभा से कांग्रेस पार्टी का टिकट मिला। टिकट मिलने के बाद वह अपने महम विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे।

जहां पर लोगों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। Balram Dangi ने कांग्रेस का टिकट देने के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके सामने कोई प्रत्याशी नहीं है केवल महम विधानसभा की समस्याएं हैं और उनका समाधान करने के लिए ही वह चुनाव लड़ रहे हैं।

Screenshot 44 1

परिवार की परंपरा बढ़ा रहा

वही पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता आनंद सिंह दांगी बोले की आला कमान ने जो Balram पर विश्वास दिखाया है उसके लिए वह भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा व कांग्रेस का धन्यवाद करते हैं। एक पिता के लिए सबसे बड़ी खुशी यही है कि उनका बेटा परिवार की परंपरा को आगे बढ़ा रहा है।

उन्होंने कहा कि पानी, बिजली, सड़के, जलभराव जैसी समस्याएं महम विधानसभा की जनता को दुखी किए हुए हैं और जिस मार्जिन से लोकसभा चुनाव में दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने महम विधानसभा से जीत दर्ज की थी, उसी मार्जिन से कांग्रेस पार्टी विधानसभा की सीट जीतने वाली है। आनंद सिंह ने कहा कि मौजूदा विधायक ने तो इस विधानसभा में विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं लगवाई है।

अन्य खबरें