पिता के बाद फौजी बेटे की भी गोली मारकर की हत्या

रोहतक

गांव चमारीया में एक फौजी के सिर में गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। जिसमें सरकारी स्कूल के पास घटना को अंजाम दिया गया।

जानकारी अनुसार मृतक फौजी मोहित छुट्टी पर घर आया हुआ था कि गांव में ही सरकारी स्कूल के पास किसी ने उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। जिसको लेकर क्षेत्र में पूरी तरह से सनसनी फैल गई।

WhatsApp Image 2023 08 08 at 12.22.04 PM

मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस एवं एफएसएल टीम ने जांच करते हुए साक्ष्य जुटाने का कार्य किया। वहीं मृतक मोहित के शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेजा गया।

Whatsapp Channel Join

बताया जा रहा है कि मृतक मोहित के पिता भूप सिंह की भी 16 जून को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दोनों हत्याओं में अभी तक कुछ भी खुलासा नहीं हो पाया है, पुलिस जांच कर रही है।