गांव चमारीया में एक फौजी के सिर में गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। जिसमें सरकारी स्कूल के पास घटना को अंजाम दिया गया।
जानकारी अनुसार मृतक फौजी मोहित छुट्टी पर घर आया हुआ था कि गांव में ही सरकारी स्कूल के पास किसी ने उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। जिसको लेकर क्षेत्र में पूरी तरह से सनसनी फैल गई।

मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस एवं एफएसएल टीम ने जांच करते हुए साक्ष्य जुटाने का कार्य किया। वहीं मृतक मोहित के शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेजा गया।
बताया जा रहा है कि मृतक मोहित के पिता भूप सिंह की भी 16 जून को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दोनों हत्याओं में अभी तक कुछ भी खुलासा नहीं हो पाया है, पुलिस जांच कर रही है।