Rohtak: नायब सैनी की प्रदेश में सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए है कि जनता की समस्या का समाधान किया जाए। जिसको लेकर आज रोहतक के जिला उपायुक्त ने लघु सचिवालय में समाधान शिविर लगाया गया, जिसमें पहले दिन 10 शिकायतें पहुँची। ज्यादाकर समस्याएं पीने के पानी और प्रोपर्टी आईडी की आई है। जिसको लेकर जिला उपायुक्त ने जिले के अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए है।
रोहतक के जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने निर्देश दिए है कि समाधान सीवर लगाकर जनता की समस्या का समाधान किया जाए। चुनाव से पहले भी यह समाधान शिविर लगाए जाते थे, लेकिन आचार संहिता लगने के बाद समाधान शिविर का ये सिलसिला बंद हो गया था।
अब प्रदेश में नई सरकार बनी है और उसके बाद सरकार ने निर्देश दिए हैं की प्रदेश में फिर से समाधान शिविर लगाये जाये ताकि जनता को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसीलिए आज से फिर समाधान शिविर शुरू किए हैं। पहले दिन लगभग 10 शिकायतें पहुंची है, जिसमें ज्यादा कर समस्या पीने के पानी व प्रॉपर्टी आईडी की है। जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं ताकि जनता की समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने जिले के लोगों से आह्वान किया है कि अगर उनकी कोई समस्या है तो हर दिन लगाए जा रहे 9 से 11बजे तक के समाधान शिविर में पहुंचे ।