घरों के बाहर भरे पानी पर गुस्साई महिलाओं ने जनस्वास्थ्य कार्यालय पर बोला धावा

रोहतक

जनस्वास्थ्य अधिकारियों की लापरवाही के चलते घरों के बाहर भरे पानी के चलते गुस्साई महिलाओं ने मंगलवार को जनस्वास्थ्य कार्यालय पर धावा बोला। यही नही कार्यालय में घुस कर अधिकारियों से मुलाकात करने की कोशिश की, लेकिन महिलाओं का गुस्सा देख अधिकारी अपने कैमरे से बाहर ही नही निकले।

महिलाओं का आरोप है उनके घरों के बाहर विभाग द्वारा पाइप दबाने का काम बीच में छोड़ने पर पानी भर गया, जिससे परेशानी उठानी पड रही है। इसके इलावा सीएम विंडो, उच्च अधिकारियों सभी मुलाकात की, लेकिन समाधान नही हुई।

शीतल नगर वार्ड 21 में विभाग द्वारा पानी की पाइप लाइन दबाने का काम बीच में ही छोड़ देंने का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। पाइप लाइनों से घरों के बाहर भरे पानी से परेशान गुस्साई महिलाओं ने जन स्वास्थ्य विभाग पर हल्ला बोलते हुए कार्यालय में घुस गई।

Whatsapp Channel Join

जिसके बाद अधिकारी भी महिलाओं का गुस्सा देख अपने कमरे से बाहर नहीं आए। महिलाओं ने आरोप लगाया कि बार-बार अधिकारियों को कहने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं हो रही है और उनके बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। इसके अलावा बुजुर्ग लोग भी जलभराव के कारण गिरकर चोटिल हो रहे हैं। ऐसे में वह जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय में पहुंचे हैं।

222 6

अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रही रेंग

वहीं दूसरी ओर शीतल नगर वार्ड 21 की रहने वाली शीला ने बताया कि इस समस्या से काफी समय से जूझ रहे हैं, लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर डीसी से मुलाकात कर चुके हैं और सीएम विंडो पर भी शिकायत दर्ज करवा चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए आज जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय में पहुंचे हैं, ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके।

333 5

बच्चे नहीं जा पा रहे स्कूल

वहीं बुजुर्ग महिला सरस्वती का कहना है कि उनके बच्चे स्कूल में नहीं जा पा रहे हैं। इसके अलावा जो बुजुर्ग व्यक्ति है, वह गिरकर चोटिल हो रहे हैं, इसलिए जल्द से जल्द इसका समाधान किया जाना चाहिए।