धमकी देने वालों को भी कोई दे सकता है धमकी- दिग्विजय चौटाला

रोहतक

राजनेताओं को धमकी देने वाले बाज नहीं आ रहे हैं,  अब हरियाणा के इंडियन नेशनल लोकदल यानि इनेलो पार्टी के नेता अभय सिंह को धमकी मिली है। आज दिग्विजय चौटाला महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के अंबेडकर हाल में इनसो के छात्रों से इनसो स्थापना दिवस पर न्योता देने के लिए पहुंचे थे। वहां पर उन्होंने अभय चौटाला की चुटकी लेते हुए कहा कि धमकी देने वालों को भी कोई धमकी दे सकता है।

अंडरवर्ल्ड के साथ बातचीत को लेकर पहले भी मिल चुकी है धमकी

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अभय सिंह चौटाला के पुराना जानने वाला ही हो सकते है क्योंकि इनकी जान पहचान  की वजह से शायद किसी ने धमकी दी हो क्योंकि अंडरवर्ल्ड के साथ उसकी पहले भी किसी बात को लेकर धमकी आई थी। उन्होंने कहा कि हम तो छोटे बच्चे थे तभी सुनते थे उन्हें कोई धमकी नहीं दे सकता लेकिन अब उनको धमकी मिली है तो यह कलयुग में ही एक नई कहानी है ।

Whatsapp Channel Join

देवीलाल की विचारधाराओं से चलती थी आईएनएलडी

इनेलो पार्टी पर भी साधा निशाना कहा आईएनएलडी चौधरी देवीलाल की विचारधाराओं से चलती थी लेकिन अब आईएनएलडी में चौधरी देवीलाल की विचारधाराओं का कोई भी व्यक्ति नहीं है। सभी व्यक्ति जेजेपी में आ चुके हैं। आईएनएलडी में तो सिर्फ चौधरी देवी लाल की नीतियों का विरोध करने वाले ही व्यक्ति है । जिसने चौधरी ओमप्रकाश चौटाला का विरोध किया है ।