MDU Rohtak के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन द्वारा संचालित ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन मोड के यूजी/पीजी के इंटरमीडिएट पाठ्यक्रमों में जनवरी-फरवरी 2025 सत्र के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी 10 फरवरी तक बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता के अनुसार, डिस्टेंस लर्निंग मोड से संचालित पाठ्यक्रमों में बीए, बीकॉम, एमए, एम.कॉम, एमएससी गणित, एम.लिब एंड इंफॉर्मेशन साइंस के विभिन्न सेमेस्टर के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इसके तहत:
- बीए (दूसरे वर्ष-तीसरे व चौथे सेमेस्टर, तीसरे वर्ष-पांचवे और छठे सेमेस्टर)
- बीकॉम (दूसरे वर्ष-तीसरे व चौथे सेमेस्टर, तीसरे वर्ष-पांचवे और छठे सेमेस्टर)
- एमए (हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र, इतिहास, पत्रकारिता एवं जनसंचार के दूसरे वर्ष-तीसरे व चौथे सेमेस्टर)
- एम.कॉम (दूसरे वर्ष-तीसरे व चौथे सेमेस्टर)
- एमएससी गणित (दूसरे वर्ष-तीसरे व चौथे सेमेस्टर)
- एम.लिब एंड इंफॉर्मेशन साइंस (दूसरे वर्ष-तीसरे व चौथे सेमेस्टर)
अवधि और विलंब शुल्क
- बिना विलंब शुल्क के आवेदन की अंतिम तिथि: 10 फरवरी 2025
- विलंब शुल्क के साथ आवेदन:
- 1,000 रुपये: 28 फरवरी 2025 तक
- 2,000 रुपये: 15 मार्च 2025 तक
- 3,000 रुपये: 31 मार्च 2025 तक
अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।