Haryana News

Haryana News : रोहतक में पुलिस कर्मी को Congress Candidate के लिए वोट मांगना पड़ा भारी, FIR दर्ज

रोहतक

Haryana News : हरियाणा के जिला रोहतक में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगना एक पुलिस कर्मी को भारी पड़ गया। चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर पुलिस कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि हरियाणा पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे हैं। इसके बाद पुलिस ने गांव जसिया निवासी पुलिस कर्मी रूपेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रोहतक सदर थाना के एसएचओ मुरारी लाल के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि लोकसभा चुनाव के चलते गांव जसिया निवासी रूपेंद्र रोहतक में कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने जांच करके रूपेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। उनका कहना है कि रूपेंद्र पंचकूला में डायल 112 पर तैनात है, जो दो दिन कांग्रेस के चुनावी कार्यक्रमों में शामिल रहा। बता दें कि हरियाणा में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है। ऐसे में पुलिस कर्मी पर चुनाव आचार संहिता का आरोप लगा है।

पुलिस

पुलिस कर्मी रूपेंद्र पर आरोप है कि उन्होंने रोहतक में कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा के पक्ष में 26 अप्रैल और 28 अप्रैल को कार्यक्रम में हिस्सा लेकर उनके पक्ष में वोट के लिए प्रचार किया। साथ ही पुलिस कर्मी ने अपने गांव की चुनावी सभा में भी कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की मांग की। बताया जा रहा है कि 9 मई को भी पुलिस कर्मी ने गांव जसिया की चौपाल में चुनावी सभा में हिस्सा लिया और कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे। उसने हरियाणा पुलिस में सरकारी कर्मचारी होते हुए किसी प्रत्याशी के पक्ष में वोटों के लिए प्रचार किया है। जिसके कारण उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *