Haryana News

Haryana News : रोहतक में बाबा साहेब Dr. Ambedkar की प्रतिमा खंडित, 2 युवकों पर उंगली तोड़कर ले जाने का आरोप, वीडियो वायरल, एक आरोपी गिरफ्तार

रोहतक

Haryana News : हरियाणा के जिला रोहतक के गांव लाहली में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने का मामला सामने आया है। जिसका रविवार को एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है। जिसमें एक युवक घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरा युवक उसके पास में खड़ा है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी संविधान रचयिता डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने का मामला सामने आ चुका है। कलानौर थाना पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है, जो नशे का आदि बताया जा रहा है।

कलानौर थाना पुलिस के अनुसार रोहतक के गांव लाहली की सरपंच कश्मीरी ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने की शिकायत दी है। उन्होंने शिकायत में आरोप लगाया है कि गांव लाहली में भिवानी रोड पर डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा लगाई गई है। 16-17 अप्रैल की रात को करीब 3:40 बजे कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भाईचारा बिगाड़ने की नियत से बाबा साहेब की प्रतिमा खंडित कर दी गई। असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा के दाएं हाथ की कलम वाली उंगली तोड़ दी है। उनका कहना है कि यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें आरोपियों ने न केवल प्रतिमा को खंडित किया, बल्कि प्रतिमा की उंगली तोड़कर अपने साथ ले गए। सरपंच ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

प्रतिमा खंडित1

गौरतलब है कि इससे पहले वर्ष 2018 में सरपंच के पति कृष्ण कलसन ने आरोप लगाया था कि डॉ. भीमराव की प्रतिमा को खंडित किया गया। उस समय भी कलानौर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। शिकायतकर्ताओं ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की थी। इस बार भी शिकायत दी है। अब शिकायतकर्ताओं का कहना है कि अगर पुलिस ने मामले में कार्रवाई नहीं की तो वह खुद सख्त कदम उठाएंगे।

Whatsapp Channel Join

वहीं कलानौर थाना के जांच अधिकारी त्रिलोकचंद का कहना है कि गांव लाहली में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने की शिकायत मिली थी। उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की गई है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान कलानौर निवासी राजेश के रूप में हुई है। फिलहाल दूसरा आरोपी फरार बताया जा रहा है।

अन्य खबरें