Big action regarding civic elections in Rohtak, truck full of illegal liquor seized

Rohtak में निकाय चुनाव को लेकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा

रोहतक

शहरी स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर पुलिस की मुस्तैदी का एक और उदाहरण सामने आया है। Rohtak आउटर बाईपास पर स्थित जलेबी चौक के पास एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है।

यह ट्रक हिमाचल प्रदेश की नंबर प्लेट से सुसज्जित था, और पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस ट्रक में कुछ अवैध सामान है। सूचना के बाद बहुअकबरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक की तलाशी ली, तो वह शराब की पेटियों से भरा हुआ मिला।

पुलिस ने ट्रक से संबंधित शराब के कोई भी कागजात नहीं पाए, जिसके बाद ड्राइवर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह शराब शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में इस्तेमाल के लिए लाई गई थी या फिर इसे किसी अन्य राज्य में भेजने की योजना थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Whatsapp Channel Join

Read More News…..