रोहतक की सब्जी मंडी में BJP को बड़ा झटका लगा है। भाजपा छोड़कर सब्जी व्यापारियों कमल नरुला, मदन मिनोचा, शशि चुघ, राहुल जुनेजा, विनय ढुल और बलराज ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। इन व्यापारियों के कांग्रेस में शामिल होने से भाजपा के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।