भाजपा ने बंटवारे के अलावा नहीं किया कोई काम, 2024 कांग्रेस का : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

राजनीति रोहतक हिसार

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राजीव गांधी ने 21वीं सदी का सपना देखा, सभी धर्म और जाति एक है। उन्होंने राहुल गांधी को राष्ट्रभक्त परिवार का सदस्य बताया। हिसार में आयोजित हुए विपक्ष आपके द्वार कार्यक्रम में जनसैलाब उमड़ा।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मैं 10 साल हरियाणा का मुख्यमंत्री रहा हूं, मेरे लिए सब एक समान है। उन्होंने सुरजेवाला के खिलाफ जेजेपी द्वारा लीगल नोटिस देने पर जवाब देते हुए कहा कि जवाब देंगे। उन्होंने राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कहा कि राहुल के प्रति लोगों का दृष्टिकोण बदल रहा है, अब जनता राहुल को समझ रही है। क्योंकि भाजपा ने बंटवारे के अलावा कोई काम नहीं किया है, इसलिए 2024 कांग्रेस का होगा।

सुरजेवाला के बयान को लेकर दी नेताओं को नसीहत, भाषा पर रखें संयम

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने सुरजेवाला के खिलाफ जननायक जनता पार्टी द्वारा लीगल नोटिस देने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि नोटिस मिला है, तो जवाब भी दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने सुरजेवाला द्वारा दिए गए बयान को लेकर नेताओं को नसीहत देते हुए भाषा पर संयम रखने की बात कहीं है।

कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन पर भाजपा की निगाह

हिसार में कांग्रेस के विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा कोई कसर नहीें छोड़ना चाहते है। यहीें नहीं कांग्रेस इस शक्ति प्रदर्शन पर भाजपा की भी निगाह बनी हुई। हिसार में इतने बड़े स्तर पर हो रहें कार्यक्रम में हुड्डा गुट के तमाम बडे नेता शिरकत करेगें।

पूर्व प्रधानमंत्री ने देखा था 21वीं सदी का सपना

पूर्व मुख्यमंत्री सिंह हुड्डा ने कहा कि वो प्रदेश के 10 साल तक मुख्यमंत्री रहे है इसलिए सारा प्रदेश उनका, साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कि जंयती पर बयान देते हुए कहा कि उन्होंने 21वीं सदी का सपना देखा था, इसलिए सबको भाईचारा बनाकर रखना चाहिए।

दीपेंद्र हुड्डा ने व्हाट्सअप नंबर किया जारी

हिसार में आयोजित हो रहे कार्यक्रम का जिम्मा स्वयं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा द्वारा उठाया गया था। जिसके लिए उनके द्वारा एक व्हाट्सअप नंबर भी जारी किया गया था। जिसमें कार्यक्रम में अपनी-अपनी टीमों के साथ पहुंचने वाले नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी सेल्फी भेजी गई। अब न जाने ऐसा क्यों किया गया, क्या अपने पक्ष में होने वाले कार्यकर्ताओं की पहचान करने के लिए ऐसा किया गया है या फिर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ये देखना चाहते है कि कार्यक्रम में कौन कौन पहुंचा है।

दो गुटों में चल रही कांग्रेस की राजनीति

प्रदेश में विधानसभा चुनाव को कम समय रह गया है। वहीं कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के पैर जमाने के पश्चात हरियाणा में कांग्रेस दो गुटों में नजर आ रही है, जिसकी भनक प्रदेश की जनता को भी है। क्योंकि एक गुट में कुमारी शैलजा, रणदीप और किरण चौधरी चल रही है, तो दूसरे गुट में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा चल रहे है। इतना ही नहीं इन दो गुटों में विधायक भी बंटे हुए नजर आ रहे है। इसलिए अब हुड्डा द्वारा अपने पाले के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की पहचान की जा रही है।