Krishan Lal Panwar

कैबिनेट मंत्री Krishan Lal Panwar ने सीनियर अधिकारियों के गैर-हाजिरी पर कड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी..

रोहतक

हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री Krishan Lal Panwar अधिकारियों पर सख्त नजर आ रहे हैं। पहली ही परिवेदना समिति की बैठक में अध्यक्ष कृष्ण लाल पंवार ने आदेश दे दिए थे कि विभाग के सीनियर अधिकारियों का बैठक में आना जरूरी है। अगर किसी कारण कोई बैठक में नहीं आ सकता तो उसकी सूचना जिला उपयुक्त या उन्हें मुझे देनी पड़ेगी।

Screenshot 1243

आज जैसे ही रोहतक परिवेशना समिति की दूसरी बैठक शुरू हुई सबसे पहले कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने सीनियर अधिकारियों की जानकारी लेनी शुरू कर दी। सीनियर अधिकारियों के बदले में आए जूनियर अधिकारियों से सीनियर अधिकारी ना आने का कारण पूछा और जिन अधिकारियों ने ना आने की सूचना दे रखी थी उनको लेकर तो कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार नरम नजर आए।

Screenshot 1242

जिन अधिकारियों ने बिना सूचना दिए बैठक को ज्वाइन नहीं किया उनके लिए सख्त लहजा अपनाते हुए जिला उपायुक्त को नोटिस निकालने के आदेश दे दिए और यही नहीं चेतावनी दी कि अगर भविष्य में ऐसा हुआ तो वह उन्हें चार्ज शीट भी करेंगे। साथ ही उन्होंने जूनियर अधिकारियों को बैठक से बाहर जाने के आदेश दे दिए। उन्होंने कहा कि महीने में एक बैठक होती है और ऐसे में सीनियर अधिकारी अगर उसके प्रति संजीदगी ना दिखाएं तो यह गलत है।

अन्य खबरें