dead body

Rohtak में कार और बाइक की टक्कर, 1 की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

रोहतक

Rohtak में सड़क पर खड़ी कार से बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के आधार पर यह हादसा रोहतक में हिसार आउटर बाईपास के नजदीक रेलवे लाइन पर हुआ। मृतक का नाम विकास बताया जा रहा है। पुलिस को दी शिकायत में विकास के पिता ने बताया कि वह रोहतक के शीला बाईपास पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर काम करता है। कल उसके पास फोन आता है कि उसके बेटे का एक्सीडेंट हो गया। जिसकी सूचना मिलते ही परिवार वाले घटना स्थल पर पहुंचे। वहां मौजूद आस-पास के लोगों ने बताया कि वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जा रहे थे। इसी दौरान एक गाड़ी बिना इंडिकेटर के सड़क पर खड़ी थी। जिसके कारण उसके लड़के की मोटरसाइकिल टकरा गई। हादसे के बाद गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

अन्य खबरें