शहर का सीवरेज सिस्टम हुआ ध्वस्त, मूक दर्शक बनी हुई है सरकार- हुड्डा

रोहतक

एक बार फिर बारिश के बाद जलमग्न हुआ हरियाणा राज्य का रोहतक शहर। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुनी।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में लोगों को हर बारिश के बाद ही जलभराव का सामना करना पड़ता है। साथ ही उन्होंने कहा कि शहर का सीवरेज सिस्टम ध्वस्त हो गया है और सरकार मूक दर्शक बनी हुई है।

हालांकि हुड्डा पूरे हरियाणा में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं।