मुख्यमंत्री की टिप्पणी से नाराज हुए क्लर्क, सरकार से करेंगे आर-पार की लड़ाई

रोहतक

हड़ताल पर बैठे क्लर्क मुख्यमंत्री की टिप्पणी से नाराज हो गए हैं। क्लर्क आज पूरे रोहतक शहर में प्रदर्शन कर रहे हैं। क्लर्कों ने लघु सचिवालय से मेडिकल मोड़ तक प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा ठोस आश्वासन न देने की बात कही। बता दें कि कल मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रोहतक में थे और उन्होंने हड़ताल पर बैठे क्लेर्को पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि मात्र 100 या 200 क्लर्क हड़ताल पर बैठे हैं। ऐसे में बाढ़ से निपटने के बाद हड़ताली क्लेर्कों की समस्या पर विचार किया जाएगा।

इस बात से नाराज क्लर्कों ने कहा कि अब वे सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। सरकार द्वारा जल्द ही पे ग्रेड 35,400 रुपये नही किया गया तो प्रदेशभर के क्लर्क अनिश्चित काल के लिए धरने पर बैठ जायेंगे।

Whatsapp Channel Join

पिछले 12 दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं क्लर्क

पे ग्रेड में बढ़ोतरी की मांग को लेकर प्रदेशभर में पिछले 12 दिनों से क्लर्क हड़ताल पर बैठे हैं। क्लर्क सरकार से बातचीत करने के लिए तैयार है बस शर्त यह है कि उनकी सभी मांगे मानी जाए। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए क्लेर्कों का कहना है कि अब सरकार से आर-पार की लड़ाई होगी। जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी तब तक वह इसी तरह प्रदर्शन करते रहेंगे।

उन्होंने सीएम द्वारा की गई पर टिप्पणी पर पलटवार कहा कि सरकारी अधिकारी धरना स्थान पर आकर देख लें कि सभी विभागों के क्लर्क हड़ताल पर हैं। उन्होंने कहा कि ₹35400 पे ग्रेड में बढ़ोतरी की मांग जब तक पूरी नहीं होगी तब तक वह इसी तरह हड़ताल पर रहेंगे।