धरने पर बैठे क्लर्कों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस, शहर में निकली तिरंगा यात्रा

रोहतक

35400 की मांग को लेकर 42 दिन से धरने पर बैठे क्लर्कों ने आज सरकार को यह दिखा दिया कि उन में भी बहुत देश भक्ति है। उन्होंने रोहतक शहर में तिरंगा यात्रा निकालते हुए शहीदों को नमन किया। साथ ही क्लर्कों ने कहा कि शायद सरकार को सद्बुद्धि आ जाए। क्योंकि आज आजादी के दिन शाम को होने वाली बातचीत में उनका कोई समाधान सरकार निकाल दे नहीं तो उनका अनिश्चितकालीन धरना तो चल ही रहा है।

42 दिन से धरने पर बैठे क्लर्क

आज 77वां स्वतंत्रता दिवस है और पूरा देश आजादी का इस दिन को धूमधाम से मना रहा है। ऐसे में सरकार के खिलाफ 42 दिन से धरने पर बैठे क्लर्क 35400 पे ग्रेड की मांग करने में लगे हुए हैं। भले ही वह धरने पर बैठे हो उन्होंने भी यह स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। रोहतक शहर में तिरंगा यात्रा निकालते हुए शहीदों को पुष्प अर्पित किए।

सरकार पर कटाक्ष करने से नहीं चूके क्लर्क

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी वह सरकार पर कटाक्ष करने से नहीं चूके। उनका कहना है कि सरकार उनका आर्थिक शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि आजादी के इस दिन उस शोषण को खत्म किया जाना चाहिए। आज शाम को सरकार के साथ उनकी वार्ता है और उन्हें उम्मीद है कि शायद आजादी वाले दिन सरकार को सद्बुद्धि आए और उनकी यह मांग पूरी हो जाए।