फिरोजपुर झिरका की अनाज मंडी में कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 2741 करोड़ की 347 परियोजनाओं की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए आज का दिन ऐतिहासिक दिन है और बताया कि पिछले 8 सालों में 6 बार सामूहिक परियोजनाएं शुरू की गई। मुख्यमंत्री ने नूंह विधानसभा क्षेत्र के 66 गांवों के लिए की 4 नई पेयजल परियोजनाओं की घोषणा की है।
नूहं जिला के फिरोजपुर झिरका से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने 2741 करोड़ रुपये की 347 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में 1270 करोड़ रुपये की लागत की 157 परियोजाओं का उद्घाटन तथा 1462 करोड़ रुपये की लागत की 190 परियाजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र के 66 गांवों के लिए 4 नई पेयजल परियोजनाओं की घोषणा की। इस पर लगभग 306 करोड़ रुपए खर्च होंगे। वहीं नूंह से मुंडाका गांव तक की सड़क के निर्माण की भी घोषणा की। यह कार्य नवंबर तक शुरू होने हो जाएगा। इसके अलावा, फिरोजपुर झिरका में 80 गांवों में पेयजल क्षमता को 55 एलपीसीडी से बढ़ाकर 70 एलसीपीडी करने की भी घोषणा की।
ड़बल इंजन की सरकार
डबल इंजन की सरकार ने विकास के मामले में किसी भी क्षेत्र को पीछे नहीं रखा है। पिछली सरकारों ने नूंह जिला को पिछड़ा बनाये रखा। हमारी सरकार ने इस जिले में कराये विकास के अनेक कार्य किए हैं।
विपक्षी पार्टियों को बनाया अपने शब्दों के बाण का निशाना
मुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों को अपने कठघरे में लेते हुए कहा कि बीजेपी से पहले जो भी सरकार सत्ता में रही है उसने लोगों को पिछड़ा बना कर रखा था। पूर्व की सरकारों में आम आदमी का हनन हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने विकास की गति को सभी जगह सामान रखा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हनीवेल का प्रोजेक्ट पूरे इलाके के लिए लाभदायक होगा। अब फिरोजपुर झिरका में पानी की कोई कमी नहीं रहेगी। डबल इंजन की सरकार इस पर निरंतक काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने गिनाए बीजेपी सरकार द्वारा किए गए कार्य
- दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर से नूंह को मिल रहा फायदा
- हरियाणा को कॉरीडोर से फायदा ही फायदा
- अब नूंह के नौजवानों को रोजगार मिलेगा
- हमारी सरकार में सभी के आधार कार्ड सुरक्षित
- सिरसा, अंबाला, कुरुक्षेत्र हर जगह विकास के कार्य
- पूरे हरियाणा में उद्योग बढ़ रहे हैं
- हमने 35 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर दिए
- सरकारी नौकरी के साथ प्राइवेट सेक्टर में रोजगार मिला
- ऑटोमेटिक पेंशन, नए राशन कार्ड तक पोर्टल से संभव हुए
- हरियाणा में वृद्धावस्था पेंशन सबसे ज्यादा
- जल्द ही ₹3000 पेंशन करने की योजना
- इलाज की बेहतर सुविधाएं और बीमा दिया
- 30 लाख से ज्यादा परिवारों को चिरायु योजना का लाभ
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का असर
- 1000 बेटों पर आज 923 बेटियां
- मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना से मिला लाभ
- किसानों को हर एकड़ जमीन का ब्यौरा देने की अपील
- 5600 गांवों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य
- किसानों को पशुओं के लिए लोन की योजना
- प्रदेश में पशु क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की
- पशुधन सुरक्षा योजना की शुरुआत की
रोहतक को मुख्यमंत्री ने एक बड़ी सौगात दी है। जिले के लघु सचिवालय में मुख्यमंत्री ने विडियो कांफ्रेंस से जुड़कर 77 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्धघाटन किया।
इस दौरान जिले के लघु सचिवालय में राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा और पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर मेयर मनमोहन गोयल, जिला उपायुक्त अजय कुमार सहित अन्य जिले के अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जिले की 22 करोड़ से अधिक की धनराशि से पूर्ण हुई 7 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन तथा 54 करोड़ रुपए अधिक धनराशि की 9 विकास परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शिलान्यास किया
कुछ ही देर में प्रदेश की विभिन्न विकास परियोजनाओं का राज्य स्तरीय उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह शुरू होने वाला है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जिला नूंह से उक्त समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
सेक्टर-12 स्थित ज़िला मुख्यालय की छठी मंज़िल के कमरा नंबर 603 में प्रातः 10 बजे समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
फरीबाद को मिलेंगी 4 परियोजनाएं
समारोह में जिला फरीदाबाद की 4 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जाएगा। इन परियोजनाओं में सेक्टर 78 में 44.25 करोड़ की लागत से बनाए गए 220 केवी जीआईएस सब-स्टेशन।
मोहना में 473.192 लाख की लागत से बनकर तैयार हुई नवनिर्मित गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल की बिल्डिंग का उद्घाटन किया जाएगा।
सेक्टर-89 में 61.25 करोड़ की लागत से बनने वाले 220 केवी जीआईएस सब-स्टेशन व 540 लाख की लागत से बनने वाले हरचंदपुर डिस्ट्रीब्यूटरी आरडी आउटलेट का शिलान्यास किया जाएगा।