Haryana News : हरियाणा में कई दिनों से लगातार पड़ रही रिकॉर्ड तोड़ गर्मी अब लोगों को परेशानी का कारण बनती जा रही है। लोग घर से बाहर निकलते समय डरते हैं, इसलिए जब जरूरी काम हो, तभी लोग घर से बहार निकलते हैं, अन्यथा घरों में दुबके रहते हैं। जिसका असर सड़कों और बाजारों में भी देखने को मिल रहा है। दोपहर के समय सड़कें और बाजार सुनसान दिखाई देने लगे हैं। वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि हरियाणा में अगले 3 दिनों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।
गौरतलब है कि भीषण गर्मी के चलते जो व्यक्ति घर से बाहर निकल रहे हैं, वह कपड़ा ढककर व पानी की बोतल साथ लेकर निकल रहे हैं। बाजार में कुछ लोग शिकंजी, ठंडा पानी पीते हुए दिखाई दे रहे हैं। वही डॉक्टर भी गर्मी से बचने की सलाह दे रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा पानी पीने को कह रहे हैं। हरियाणा के जिला रोहतक में आज का तापमान 46 डिग्री दर्ज किया गया है, प्रदेश में सरकार ने स्कूलों की छुट्टी का ऐलान भी कर दिया है, ताकि बच्चों को गर्मी से होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके।
बता दें कि मई के महीने में पिछले वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ रही गर्मी से अब लोग बुरी तरह से परेशान होने लगे हैं, इसीलिए सुबह 9 बजे से पहले और शाम को 6 बजे के बाद ही सड़कों पर हलचल दिखाई देती है। अन्यथा रोड सुनसान और खाली ही दिखाई दे रहे हैं। अब नौतपा लगा हुआ है, इसलिए आने वाले 3 दिनों में गर्मी और भी भयंकर रूप लेने वाली है, जो लोग घर से बहार निकल रहे हैं, वह हाथ में पानी की बोतल और गर्मी से बचने के लिए नींबू पानी पीते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस संबंध में राजकीय अस्पताल रोहतक के सीएमओ डॉ. पुष्पेंद्र ने बताया कि गर्मी के कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। उल्टी दस्त और चर्म रोग के मरीज ज्यादा अस्पताल पहुंच रहे हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों से गर्मी से बचने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि गर्मी में ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें। पूरी बाजू के कपड़े पहनकर ही घर से बाहर निकलें, जरूरी कार्य हो तभी घर से बाहर जाएं।