Haryana Politics

Haryana Politics : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद Deepender Hooda की Randeep Surjewala को नसीहत, BJP के साथ सांसद डॉ. अरविंद शर्मा को भी घेरा, बोलें चेहरे बदलने से नहीं चलेगा काम

रोहतक

Haryana Politics : हरियाणा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के भाजपा सांसद हेमा मालिनी पर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने उन्हें नसीहत देने का काम किया है। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस तरह के शब्दों का चयन न हो और शब्दों की गरिमा होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने रोहतक से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरविंद शर्मा के विरोध पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि डॉ. अरविंद शर्मा 5 साल तक जनता के बीच में नहीं गए, सांसद निधि से पैसा खर्च नहीं किया और न ही संसद में हाजिरी दी है, इसलिए उनका विरोध हो रहा है।

यह बातें कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा के जिला रोहतक में मनरेगा मेट मजदूर श्रमिक सम्मेलन के दौरान संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के हेमा मालिनी पर दिए गए बयान पर बवाल मचा हुआ है। जहां भाजपा के नेता उन पर कटाक्ष करते हुए कहते हैं कि कांग्रेस की शैली में ही महिलाओं का सम्मान करना नहीं है तो वहीं कांग्रेस के ही राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ही अपनी पार्टी के नेता को नसीहत देते हुए नजर आए हैं।

दीपेंद्र हुड्डा

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस तरह के बयान नहीं होने चाहिए। नेताओं को अपने शब्दों में संयम रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि शब्दों की गरिमा होनी चाहिए चाहे वह किसी भी दल के नेता हों। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन का बेहतर प्रदर्शन होगा। वहीं दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक से लोकसभा के सांसद डॉ. अरविंद शर्मा के हाल ही में हुए विरोध को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा कि डॉ. अरविंद शर्मा 5 सालों तक चुनाव जीतने के बाद लोगों के बीच में नहीं गए हैं। अरविंद शर्मा ने सांसद निधि का पैसा भी पूरी तरह से खर्च नहीं किया। उन्होंने संसद में हाजरी भी नहीं दी, इसलिए उनका विरोध होना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरह से चेहरा बदला है, चेहरा बदलने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि लोगों ने मन बना लिया है कि वह सरकार को बदलकर ही रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *