नमस्ते न करने पर हत्या

Rohtak में 18 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या, आपसी कहासुनी के चलते हुआ था झगड़ा, पढ़िए

रोहतक

हरियाणा में बढ़ते क्राइम के बीच Rohtak से एक हत्या का मामला सामने आया है। जहां रोहतक में शनिवार देर रात घर के बाहर खड़े एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद खून से लथपथ हालत में युवक को PGI ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। वहीं मामले की सूचना पाकर पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।

मृतक की पहचान रोहतक के पाड़ा मोहल्ला के रहने वाले रोहन (18) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रोहन के दोस्त का मोहल्ले के ही कुछ युवकों के साथ झगड़ा हुआ था। जिसमें मृतक रोहन बीच बचाव करने के लिए गया था। इसी रंजिश में युवकों ने उस पर हमला किया। वहीं पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि कत्ल करने वाले आरोपियों को रोहन ने नमस्ते नहीं की थी। इस वजह से भी वह उस पर गुस्सा थे। जिसके बाद मौका पाकर उन्होंने इस वारदात को अंजाम दे दिया। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

आपसी कहासुनी का था मामला

रोहन के दोस्त अंकित ने बताया कि राहुल करीब 11 बजे रेलवे स्टेशन से घर की तरफ लौट रहा था। रास्ते में उसे मोहल्ले में ही रहने वाले कुनाल और डेविड मिले यहां तीनों की आपस में कहासुनी हो गई। जहां पहले कुनाल और डेविड ने राहुल को थप्पड़ मार दिया। राहुल को थप्पड़ मारने की बात पता चलते ही रोहन भी वहां पहुंच गया। वहां राहुल और रोहन का कुनाल व डेविड के साथ झगड़ा हो गया। वहीं विवाद बढ़ने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और झगड़ा कर रहे चारों युवकों को अलग किया।

इसके बाद कुनाल और डेविड वहां से चले गए। रोहन भी अपने घर की ओर निकल गया। जिसके कुछ ही देर बाद कुनाल और डेविड अपने कुछ साथियों को लेकर मोहल्ले में आए। उस दौरान रोहन घर के बाहर खड़ा हुआ था। युवकों को देखकर रोहन ने भागने की भी कोशिश की, लेकिन कुनाल और उसके साथियों ने उसे पकड़ लिया और चाकू से जांघ पर वार किए। इस वारदात के बाद सभी युवक मौके से फरार हो गए।

परिवार ले गया अस्पताल लेकिन नहीं बची जान

वहीं रोहन खून से लथपथ होकर घर के बाहर ही गिर गया। वहीं शोर सुनकर परिवार के लोग बाहर आए तो रोहन वहां गिरा हुआ था और उसके शरीर से खून निकल रहा था। जिसके बाद परिवार तुरंत रोहन को रोहतक PGI लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। अंकित ने बताया कि रोहन मजदूरी करता था। उसके 4 भाई और एक बहन है। रोहन तीसरे नंबर पर था। उसके पिता दीपक कुमार भी मजदूरी करते हैं।

अन्य खबरें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *